MG Comet EV: दिग्गज ऑटोमोबाइल्स कंपनी एमजी ने आज भारत में अपनी सबसे किफायती मानी जा रही ईवी को पेश कर दिया. हालांकि कंपनी इसके केबिन और फीचर्स की जानकारी का खुलासा पहले ही कर चुकी थी, लेकिन अब इसे आधिकारिक तौर पर पेश भी कर दिया. इससे जुडी बाकी जनकारियां हम आगे साझा करने जा रहे हैं. 


एमजी कॉमेट पावर पैक और रेंज 


कंपनी ने अपनी इस बॉक्सी ईवी में 17.3kWh का बैटरी पैक दिया है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है. 


एमजी कॉमेट ईवी केबिन फीचर्स 


इस कार के केबिन की बात करें तो, इसमें एक लार्ज फ्री स्टैंडिंग डिजिटल डिस्प्ले, जिसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और इसी साइज में इंट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है. 


एमजी कॉमेट ईवी डिजायन 


नई एमजी कॉमेट ईवी में 4 सीटर केबिन के साथ 2 दरवाजे मिलते हैं. साथ ही इसमें भारत में किसी भी गाड़ी में मिलने वाले पहियों से छोटे 12 इंच के व्हील दिए गए हैं. 


यह भी पढ़ें- Wheel on Web: टोयोटा के 'व्हील ऑन वेब' प्लेटफार्म से अब घर बैठे खरीद सकते कार, साथ में मिलती हैं ये सुविधाएं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI