MG Comet EV: एमजी कॉमेट एक नयी तरह की कार है. हालांकि इसे कार न कहकर शहरों के लिए एक सोल्यूशन कहना ठीक हो सकता है. कम शब्दों में ये एक छोटी सी भीड़-भाड़ वाली जगह के लिए बेस्ट कार है, जो काफी आकर्षक भी है. कंपनी अपनी इस मास-मार्केट ईवी को भारत में किफायती दामों पर रख सकती है. हालांकि कॉमेट बाकी कारों की तरह एक पारंपरिक कार नहीं है. जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे.


दिखने में कैसी है?


एमजी कॉमेट 2.9 मीटर की लंबाई और 1.5 मीटर की चौड़ाई के साथ दिखने में काफी आकर्षक है. ये 12 इंच के बहुत ही छोटे पहियों पर चलती है. इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म होने के नाते पहिये इसे आगे धकेलने का काम करते हैं. कम लंबाई वाली इस कार में लंबा व्हील बेस इसमें बैठने वालों के लिए अच्छा स्पेस प्रदान करता है. जिस हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है, उससे बोनट की संभावना कम कम है. इसके अलावा इसमें मिक्स DRL देखने में शानदार लगती है, जो काली कलर की पट्टी की साथ-साथ हेडलाइट के ऊपर देखी जा सकती है. वहीं इसके फ्रंट में चार्जिंग का विकल्प भी मौजूद है. इसमें केवल 2 दरवाजे हैं लेकिन ये काफी लंबे हैं. इसके पीछे व्रैप अराउंड डिजाइन को भी देखा सकता है. इसे कई फंकी कलर के साथ पेश किया जायेगा.




इसका इंटीरियर कैसा है?


इसका इंटीरियर बात करने के लिए बड़ा मुद्दा है. क्योंकि आप इतनी छोटी कार में इतने बड़ा केबिन की उम्मीद नहीं कर सकते इसका बाहरी डिजाइन काफी छोटा होने के बाद भी इसका व्हीलबेस काफी लंबा है. जिसका मतलब है इसकी फ्रंट और बैक सीट के लिए काफी स्पेस मौजूद है. वहीं वाइट अपहोल्स्ट्री की वजह से इसका केबिन हवादार प्रतीत होता है. जिसका डिजाइन सिंपल और शानदार है. केबिन में साफ-सुथरे आई-पॉड जैसे कंट्रोल्स के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ 10.25 इंच की स्क्रीन की जोड़ी केबिन के अंदर ज्यादातर हिस्से पर कब्जा की हुई है, जिसके नीचे होरिजेंटल वेंट्स दी गयीं हैं. इसके अलावा आप गोल कंट्रोल बटन भी देखने को मिलते हैं. वहीं इसमें दिया गया गया एक बड़ा डिजिटल डिस्प्ले प्रीमियम गाड़ियों को टक्कर देते हुए नजर आता है. इसी तरह इसकी स्क्रीन पर अलग-अलग साइज के गैजेट्स को तीन कस्टमाइज़ पेज में पेश किया गया है. इसके अलावा इसमें बाकियों की तरह कनेक्टेड कार टेक, ड्राइव, ऑड्स, वॉइस कमांड और पावर हैंड ब्रेक देखने को मिलती है. ये पूरी तरह से 4 सीटर है, लेकिन इसमें दिया गया स्पेस काफी अच्छा है. यानि आपके अनुमान से कहीं अधिक.




इसकी कीमत और ड्राइविंग रेंज?


ये जरुरी सवाल है और हम यहां इसके 20kWh की बैटरी पैक से 250km तक की ड्राइविंग रेंज की उम्मीद करते हैं. दो ड्राइविंग मोड्स के साथ इसकी सिंगल मोटर 50hp की पावर जेनरेट करने वाली होनी चाहिए. इसकी कीमत का खुलासा बाद में होगा, लेकिन हम इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से होने की उम्मीद कर रहे हैं.




यह भी पढ़ें- Vehicle Rules in The World: इस वजह से, भारत में बायीं तरफ और अमेरिका में दायीं तरफ चलती हैं गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI