MG Comet EV: एमजी मोटर्स ने हाल ही में कॉमेट ईवी के रूप में देश में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया है. इसके पहले केवल जेडएस ईवी मौजूद थी. एमजी कॉमेट की एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये के बीच है. एमजी मोटर की ओर से इस कार पर ग्राहकों के लिए एक विशेष बायबैक स्कीम मौजूद है. जिसके तहत ग्राहक कॉमेट को तीन साल के बाद कंपनी को वापस करके इसकी कीमत का 60 प्रतिशत वापस प्राप्त कर सकते हैं. इस कार की पिछले महीने 1,184 यूनिट की बिक्री हुई है और यह पिछले महीने एमजी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. 


हेक्टर रही सबसे आगे


एमजी मोटर इंडिया की जून 2023 में हेक्टर और हेक्टर प्लस की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है, जिसकी कुल 2,170 यूनिट की सेल हुई है. इसकी बिक्री में साल-दर-साल लगभग 10% की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद तीसरे नंबर पर एस्टोर, चौथे पर जेडएस ईवी और उसके बाद ग्लॉस्टर की बिक्री रही. 


एमजी कॉमेट ईवी 


इस कार के बाहरी हिस्से में एक एलईडी लाइट बार, ओआरवीएम को जोड़ने वाली एक एलईडी स्ट्रिप और एक एलईडी टेल लैंप के साथ आधुनिक डिजाइन एलिमेंट्स मिलते हैं. इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसकी लंबाई 3 मीटर, ऊंचाई 1,640 मिमी और चौड़ाई 1,505 मिमी और व्हीलबेस 2,010 मिमी लंबा है. एमजी कॉमेट ईवी में डुअल टोन (एप्पल ग्रीन + स्टारी ब्लैक और कैंडी व्हाइट + स्टारी ब्लैक), एप्पल ग्रीन, कैंडी व्हाइट, ऑरोरा सिल्वर और स्टारी ब्लैक सहित 5 कलर ऑप्शंस मिलते हैं.


इंटीरियर


इसमें एक बड़ा केबिन मिलता है जो 4 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त है. इसमेंड्यूल 10.25 इंच स्क्रीन के साथ एक ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट और एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल के साथ 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 3 यूएसबी पोर्ट और 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स समेत ढेर सारी अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. 


बैटरी और रेंज


एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है जो आईपी67 रेटिंग के साथ आता है. इसमें 42 एचपी पावर और 110 एनएम टॉर्क मिलता है. इसमें प्रति चार्ज 230 किमी की एआरएआई प्रमाणित रेंज मिलती है. कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल या 1 लाख किमी की वारंटी भी दे रही है.


यह भी पढ़ें :- हाई-वाटर वेडिंग कैपेसिटी के साथ आती हैं ये दमदार SUVs, थार से लेकर डिफेंडर तक हैं शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI