MG Comet vs Tata Tiago EV: एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी कॉमेट ईवी को देश में लॉन्च किया है, जो एक यूनिक स्टाइलिंग और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ ढेर सारे फीचर्स से लैस है. कंपनी के अनुसार उसकी यह नई छोटी इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की तुलना में अधिक प्रीमियम है. इसकी कीमत भी टाटा टियागो ईवी से कम है. आइए देखते हैं इन दोनों कारों का फुल कंपेरिजन. 


प्राइस कंपेरिजन 


एमजी ने कॉमेट के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की है, जो कि 7.98 लाख रुपये है और यह भी इंट्रोडक्टरी प्राइस है, यानी यह प्राइस केवल कुछ ग्राहकों के लिए ही होगा, जबकि इसके फुली-लोडेड वेरिएंट की कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है.


वहीं टाटा टियागो ईवी की कीमत फिलहाल 8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच है. कॉमेट ईवी का बेस वेरिएंट, टियागो ईवी से कई मामलों में कम है.



रेंज और स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन



  • एमजी कॉमेट में 17.3kWh के बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो 42PS की पॉवर और 110Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 230 किमी के एआरएआई-प्रमाणित माइलेज मिलने का दावा किया गया है.  

  • जबकि Tiago EV, दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है, जिसमें 19.2kWh और 24kWh बैटरी पैक शामिल है. जो क्रमशः 110Nm के साथ 61PS और 75PS/114Nm का आऊटपुट जेनरेट करते हैं. इसमें क्रमशः 250km और 315km की रेंज मिलती है.

  • टाटा टिआगो ईवी के छोटे बैटरी पैक वाले वर्जन की तुलना में, MG कॉमेट कम पॉवरफुल है, लेकिन दोनों एक समान टॉर्क जेनरेट करते हैं, हालांकि दोनों के रेंज में थोड़ा अंतर है.



फीचर्स कंपेरिजन 


कॉमेट ईवी में डुअल एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है, जबकि टियागो ईवी में वायर्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. टियागो ईवी में कॉमेट की मैनुअल यूनिट की तुलना में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है. 


दोनों इलेक्ट्रिक कारों में डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.


डाइमेंशन कंपेरिजन 


भारत की सबसे छोटी कार एमजी कॉमेट EV की लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm है और इसका व्हीलबेस 2010mm है, लेकिन इसमें बूट स्पेस नहीं मिलता है.


Tiago EV की लंबाई 3769mm, चौड़ाई 1677mm और ऊंचाई 1536mm है और इसका व्हीलबेस 2450mm है, इसमें 240 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.


यह भी पढ़ें :- जुलाई में अपनी नई एमपीवी लॉन्च करेगी मारुति, होगा कंपनी का सबसे प्रीमियम प्रोडक्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI