MG Cyber GTS: एमजी मोटर ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्पोर्टस कार से पर्दा उठा दिया है. यह एक टू सीटर कार है जो एमजी साइबरस्टर पर आधारित है. एमजी साइबर जीटीएस कॉन्सेप्ट को गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड 2024 में पेश किया गया है. इसके अलावा यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है. साथ ही इस कार में 195 किमी की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है.


MG Cyber GTS: डिजाइन


इस स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन भी काफी यूनिक है. इस कार में लो फ्रंट एंड दिया गया है. साथ ही इसमें जैक स्पेयर्ड टेललाइट भी दिया गया है. इसके अलावा इस कार में एक लाइटबार एलिमेंट के साथ नया बंपर भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसके रूफलाइन में किया गया है. कार में एक नया फॉस्ट्रैक हार्डटॉप रूफ दिया गया है.


MG Cyber GTS: पावरट्रेन






अब इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी ने इस कार को रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव जैसे दो वेरिएंट्स दिए गए हैं. रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 335 बीएचपी की मैक्स पावर जनरेट करता है. साथ ही ये वेरिएंट महज 5 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. ये वेरिएंट 195 किमी की टॉप स्पीड के साथ आती है. ये कार एक बार फुल चार्ज में 510 किमी की रेंज प्रदान करती है.


वहीं दूसरी तरफ ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट 503 बीएचपी की मैक्स पावर जनरेट करता है. साथ ही ये वेरिएंट 3.2 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है. इसके अलावा इस वेरिएंट में 201 किमी की टॉप स्पीड दी गई है. ये वेरिएंट एक बार फुल चार्ज पर करीब 444 किमी की रेंज प्रदान करती है.


MG Cyber GTS: कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल एमजी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. वहीं कुछ ही सालों में यह कार भारतीय मार्केट में भी लॉन्च की जा सकती है.


यह भी पढ़ें: Hyundai Alcazar Facelift: सितंबर में एंट्री मारेगी हुंडई की ये नई कार, मिलेगा ADAS


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI