MG Cyberster Electric Sports Car Unveiled at BMGE 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की शुरुआत 17 जनवरी को हुई, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. यह ऑटो एक्सपो 22 जनवरी तक चलेगा. पहले ही दिन एक्सपो में कई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां छा गईं. हुंडई ने अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्च की, तो एमजी मोटर्स ने भी अपनी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार पेश कर सबका ध्यान खींच लिया.


MG Cyberster की बैटरी और रेंज


एमजी साइबरस्टर भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है, जिसकी बुकिंग मार्च 2025 से शुरू होगी. इसमें 77kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 580 किलोमीटर तक चलेगी. इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगे हैं, जो मिलकर 510hp की पावर और 725Nm का टॉर्क देते हैं. यह गाड़ी सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है, जो इसे पेट्रोल सुपरकार्स से भी तेज बनाती है.

Auto Expo में पेश हुई MG की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, डिजाइन देखकर हार जाएंगे दिल


डिजाइन और फीचर्स


साइबरस्टर का डिजाइन इसे खास बनाता है. इसमें 50:50 वजन संतुलन है, जिससे इसे चलाना आसान और मजेदार होता है. यह दो लोगों के लिए बनी रोडस्टर कार है, जिसमें सॉफ्ट टॉप और स्टाइलिश सिजर डोर्स दिए गए हैं. भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए इन दरवाजों में रडार सेंसर और एंटी-पिंच तकनीक जोड़ी गई है.


कार का इंटीरियर भी बेहद शानदार है. इसमें बड़ी स्क्रीन और फ्यूचरिस्टिक स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं, जो इसे मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते हैं. साइबरस्टर एमजी मोटर्स की पहली कार होगी, जिसे एमजी सेलेक्ट रिटेल चेन के तहत लॉन्च किया जाएगा. एमजी इस साल देशभर में 12 प्रीमियम सेंटर खोलने की भी तैयारी कर रही है.


अट्रैक्टिव ऑप्शन


एमजी साइबरस्टर अपने सेगमेंट में भारत की अकेली कार है. इसकी जबरदस्त परफॉर्मेंस, खास डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स इसे शानदार बनाते हैं. यह एमजी की क्लासिक रोडस्टर कारों की याद दिलाती है, लेकिन अब इसे इलेक्ट्रिक अवतार में लाया गया है.


एमजी मोटर्स इस साल एक नई कार, एमजी एम9 लॉन्च करने वाली है, जो एक प्रीमियम लग्ज़री एमपीवी होगी. वहीं, एमजी साइबरस्टर ना सिर्फ कंपनी के लिए, बल्कि भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए भी एक अहम कदम साबित हो सकती है.


यह भी पढ़ें:-
Auto Expo 2025: ऑटो एक्सपो में फाइनली लॉन्च की गई Hyundai Creta Electric, कीमत से फीचर्स तक जानें सब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI