580 km की रेंज, अटरेक्टिव डिजाइन और बहुत कुछ, भारत में जल्द एंट्री लेगी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
MG Cyberster Launching Soon: साइबरस्टर का डिजाइन बेहद आकर्षक और मॉडर्न है. इसमें 77kWh लिथियम आयन बैटरी पैक होगा, जोकि सिंगल चार्ज में 500-580 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है.
MG Cyberster Electric Sports Car: प्रीमियम सेल्स चैनल MG Select जनवरी 2025 में अपना प्रोडक्ट शोकेस करने जा रहा है. इस सेल्स चैनल के माध्यम से बिकने वाली पहली कार Cyberster होगी. साइबरस्टर को पहले ही भारत में शोकेस किया जा चुका है और अब इसे लॉन्च किया जा सकता है. एमजी साइबरस्टर फ्यूचरिस्टिक और हाई-परफॉर्मेंस ईवी है. यह पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार होगी, जोकि आने के बाद धूम मचा सकती है.
MG Select इलेक्ट्रिक कारों की एक सीरीज लेकर आएगी जिसमें EV के साथ-साथ हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड भी शामिल होंगे.
MG Cyberster का डिजाइन बेहद आकर्षक और मॉडर्न है. इसमें 77kWh लिथियम आयन बैटरी पैक होगा, जोकि सिंगल चार्ज में 500-580 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी. इस इलेक्टिक स्पोर्ट्स कार का वजन 1,984 किलोग्राम होने वाला है. इसकी लंबाई 4,533 मिमी, चौड़ाई 1,912 मिमी और ऊंचाई 1,328 मिमी होने वाली है. यह कार 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी.
एमजी साइबरस्टर का डिजाइन और फीचर्स
साइबरस्टर का डिजाइन बेहद आकर्षक और मॉडर्न होने वाला है. इसमें स्पोर्ट्स कार के एलिमेंट्स के साथ फ्यूचरिस्टिक टच भी दिया जाएगा. फीचर्स के तौर पर इसमें आपको शार्प लाइन्स, लो-राइडिंग प्रोफाइल, एडवांस्ड LED लाइटिंग सिस्टम और एयरोडायनामिक शेप मिलने वाली है. एमजी साइबरस्टर को एक कंवर्टिबल डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा जोकि स्पोर्टी और लग्जीरियस लुक के साथ आती है. आकर्षक रेड कलर में पेश होने वाली इस स्पोर्ट कार का लुक और डिजाइन कई पारंपरिक स्पोर्ट कारों से मिलता जुलता है.
केवल दो सीटों के साथ आने वाली इस स्पोर्ट कार के केबिन में आपको पर्याप्त स्पेस मिलने वाला है. इसमें 19 से 20 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिया गया है. एमजी की इस स्पोर्ट्स कार में वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए तीन स्क्रीन दिए गए हैं, जिसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा भी दी गई है.
यह भी पढ़ें:-
Range Rover या Rolls-Royce किसे खरीदना है आसान, किसके लिए भरनी होगी कम EMI?