MG Cyberster Car Launching Soon: JSW एमजी मोटर इंडिया जनवरी 2025 में अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने जा रही है. साइबरस्टर को पहले ही भारत में शोकेस किया जा चुका है और अब इसे लॉन्च किया जा सकता है. एमजी साइबरस्टर फ्यूचरिस्टिक और हाई-परफॉर्मेंस ईवी है. यह पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार होगी, जिसे अगले महीने 17 जनवरी से आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया जाएगा. 


एमजी की इस स्पोर्ट्स कार की बिक्री सब ब्रांड एमजी सेलेक्ट आउटलेट के तहत की जाएगी. इस कार की खासियत की बात की जाए तो इसमें आपको सिजर डोर्स मिलने वाले हैं, जिसका डिजाइन बेहद ही आकर्षक है. यूरोपीय बाजार में मौजूद इस कार को भारत में पहली बार पेश किया जाने वाला है. सिजर डोर्स को लेकर खास बात यह है कि ये दरवाजे बटन दबाते ही सिर्फ 5 सेकंड में पूरी तरह खुल जाता है. डोर्स की सेफ्टी के लिए रडार बेस्ड सेंसर दिए गए हैं. 


MG Cyberster का डिजाइन और फीचर्स 


MG Cyberster का डिजाइन बेहद आकर्षक और मॉडर्न है. इसमें 77kWh लिथियम आयन बैटरी पैक होगा, जोकि सिंगल चार्ज में 500-580 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी. इस इलेक्टिक स्पोर्ट्स कार का वजन 1,984 किलोग्राम होने वाला है. इसकी लंबाई 4,533 मिमी, चौड़ाई 1,912 मिमी और ऊंचाई 1,328 मिमी होने वाली है. यह कार 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी.


सायबरस्टर का डिजाइन बेहद आकर्षक और मॉडर्न होने वाला है. इसमें स्पोर्ट्स कार के एलिमेंट्स के साथ फ्यूचरिस्टिक टच भी दिया जाएगा. फीचर्स के तौर पर इसमें आपको शार्प लाइन्स, लो-राइडिंग प्रोफाइल, एडवांस्ड LED लाइटिंग सिस्टम और एयरोडायनामिक शेप मिलने वाली है. एमजी साइबरस्टर को एक कंवर्टिबल डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा जोकि स्पोर्टी और लग्जीरियस लुक के साथ आती है. आकर्षक रेड कलर में पेश होने वाली इस स्पोर्ट कार का लुक और डिजाइन कई पारंपरिक स्पोर्ट कारों से मिलता जुलता है. 


केवल दो सीटों के साथ आने वाली इस स्पोर्ट कार के केबिन में आपको पर्याप्त स्पेस मिलने वाला है. इसमें 19 से 20 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिया गया है. एमजी की इस स्पोर्ट्स कार में वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए तीन स्क्रीन दिए गए हैं, जिसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा भी दी गई है. 


यह भी पढ़ें:-


Royal Enfield के दीवानों के लिए जल्द पेश होगी Classic 650, कीमत से डिलीवरी तक जानें सब 


 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI