MG Gloster Autonomous SUV रिव्यू: दमदार लुक, शानदार फीचर्स, जानें सब कुछ
अगर आपको बड़ी SUV पसंद है तो आप Gloster को पसंद करेंगे क्योंकि यह बहुत बड़ी है. इसमें कई ऐसे शानदार फीचर्स हैं जो पहली बार दिए गए हैं.
MG मोटर्स इंडिया भारत में अपनी नई एसयूवी MG Gloster लेकर आई है. एमीज मोटर्स का कहना है कि यह देश की पहली ऑटोनोमस लेवल-1 प्रीमियम एसयूवी है. MG Gloster की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है.
Gloster को पहली बार Auto Expo में दिखाया गया था. अगर आपको बड़ी SUV पसंद है तो आप Gloster को पसंद करेंगे क्योंकि यह बहुत बड़ी है, Ford Endeavour और Toyota Fortuner से भी बड़ी.
बात इंटीरियर की करें तो MG Gloster के इंटीरियर में 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो 70 से ज्यादा कार कनेक्टेड फीचर्स से लैस है. इस एयसूवी में कंपनी के iSmart 2.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसके इंटीरियर को ब्राउन लेदर से रैप्ड किया गया है. इसमें 12-स्पीकर सिस्टम, 64 एम्बियंट लाइटिंग, 8-इंच डिजी एनॉलॉग ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और मीडिल कैप्टन सीट दिया गया है. कंफर्ट के लिए कार में ड्राइवर सीट में मसाज के साथ वेंटिलेशन की सुविधा भी मिलती है.
MG Gloster के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 2 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 218 PS की मैक्सिमम पावर और 480 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा. हालांकि, इसके लोवर वेरिएंट में ग्राहकों को डीट्यून इंजन मिलेगा.
MG Gloster में कई फर्स्ट-इन-सेग्मेंट फीचर्स दिए गए हैं. यह नई एसयूवी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आएगी. इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW) के साथ ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे.
हमने ग्लस्टर को कुछ हल्के-फुल्के रोडिंग के लिए निकाला और यहां इसकी विशाल ग्राउंड क्लीयरेंस और विभिन्न ऑफ-रोड मोड के साथ-साथ 4x4 सिस्टम ने मदद ली. कुल मिलाकर ग्लोस्टर में पसंद आने वाली कई चीजें हैं जो एक बड़ी एसयूवी में होनी चाहिए. इसके साथ लग्जरी के मामले में भी यह कम नहीं है जिनकी कमी कुछ मॉडल में दिखी थी.
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी प्राइस 40 लाख से शुरू हो सकती है. ग्लोस्टर एक बोल्ड स्टेप है और यह देखना होगा कि मार्केट की इसे लेकर क्या प्रतिक्रिया होती है. कुल मिलाकर हमें इसकी डिजाइन, स्पेस, फीचर्स, टैक्नोलॉजी, क्वालिटी और लाइट्स पसंद आई. हां ये शहरों के लिए कुछ ज्यादा ही बड़ी भी लगी. साथ ही इसका गेयरबॉक्स ज्यादा रेस्पॉन्सिव हो सकता था.
यह भी पढ़ें:
मैनेजर करिश्मा ने दीपिका पादुकोण को लेकर किया ये खुलासा, अब आमने-सामने बैठाकर NCB करेगी पूछताछ