हाल ही में एमजी मोटर ने फुल साइज़ एसयूवी नई ग्लोस्टर को भारत में लॉन्च किया है. नई ग्लोस्टर चार ट्रिम्स और दो डीजल इंजन ऑप्शन में आई है. इसकी कीमत 28.98 लाख रुपये से लेकर 35.38 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप ऑफ रोडिंग को ध्यान में रखते हुए एक फुल साइज़ एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आप एमजी ग्लोस्टर के बारे में विचार कर सकते हैं. ग्लोस्टर का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा.


दमदार है इंजन
कंपनी ने इसे ऑन रोड के साथ ऑफ रोडिंग को ध्यान में रखते हुए बनाया है. लुक्स के मामले में यह बड़ी और डिसेंट SUV लगती है.ग्लोस्टर 2 व्हील ड्राइव और 4 ड्राइव ऑप्शन में आती है, लेकिन इनमें इंजन सेम हैं, लेकिन पावर फिगर अगल हैं. 2 व्हील ड्राइव वेर्जंन में 2 लीटर का टर्बो इंजन मिलता है जोकि 163 bhp की पावर और 375NM का टॉर्क देता है. और जो 4 व्हील ड्राइव के साथ इंजन मिलता है उसमें ट्विन टर्बो इंजन मिलता है इंजन सेम है लेकिन इसमें पॉवर और टॉर्क ज्यादा मिलता है. इसमें 218 bhp की पावर और 480NM का टॉर्क मिलता है जोकि अपने सेगमेंट में ज्यादा है. इसमें चार वेरिएंट मिलते हैं जोकि सुपर, स्मार्ट शार्प और सेवी हैं.


बेहतर है सस्पेंशन
ऑफ रोडिंग ट्रैक पर नई ग्लोस्टर काफी बेहतर रहती है.उबड़-खाबड़ रास्तों से लेकर यह पानी में भी इतनी आसानी से निकल जाती है. ड्राइव के दौरान आत्मविश्वास बेहतर बनता है. इसमें 19 के ऍलाय व्हील्स लगे हैं. इसमें कई मोड्स दिए हैं जो ऑफ रोड पर इसे एक भरोसेमंद SUV बनाने में मदद करते हैं. इसके 210mm ग्राउंड क्लेरेंस की मदद से ग्लोस्टर हर तरह के रास्तों पर आसानी से निकल जाती है. इसके सस्पेंशन बेहतर है.


फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर है मुकाबला
एमजी मोटर की नई ग्लोस्टर का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से है. फॉर्च्यूनर के पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 30.25 लाख रुपये है जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 32.34 लाख रुपये से शुरू है. यह 4X4 ड्राइव ऑप्शन में आती है. इसके अलावा फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट को 35.10 लाख रुपये है. फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन लगाया गया है.


ये भी पढ़ें


निसान की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट मार्केट में आने को तैयार, इन कारों से होगा सीधा मुकाबला
सर्दी से पहले 5 कार मेंटिनेंस टिप्स, ठंड में आपकी कार रहेगी एकदम फिट

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI