भारतीय बाजार में एमजी मोटर इंडिया की MG Gloster  ने धूम मचा दी है. MG Gloster  ने लॉन्च को केवल तीन हफ्तों के भीतर ही 2000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. MG Gloster  की कामयाबी की घोषणा खुद एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने की है. राजीव चामा ने ट्वीट किया, "एमजी में विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद. हम अभिभूत हैं और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हम पर भरोसा करते हैं."






फीचर्स


MG Gloster के इंटीरियर में 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो 70 से ज्यादा कार कनेक्टेड फीचर्स से लैस है. इस एयसूवी में कंपनी के iSmart 2.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसके इंटीरियर को ब्राउन लेदर से रैप्ड किया गया है. इसमें 12-स्पीकर सिस्टम, 64 एम्बियंट लाइटिंग, 8-इंच डिजी एनॉलॉग ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और मीडिल कैप्टन सीट दिया गया है. कंफर्ट के लिए कार में ड्राइवर सीट में मसाज के साथ वेंटिलेशन की सुविधा भी मिलती है.


MG Gloster में कई फर्स्ट-इन-सेग्मेंट फीचर्स दिए गए हैं. यह नई एसयूवी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आएगी. इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW) के साथ ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे.


कीमत
टर्बो डीजल  Super वेरिएंट- 7 सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 28.98 लाख रुपये है. वहीं टर्बो डीजल   Smart वेरिएंट- 7 सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 30.98 लाख रुपये है. ट्विन टर्बो डीजल Sharp वेरिएंट 7 सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 33.68 लाख रुपये है.  ट्विन टर्बो Sharp वेरिएंट- 6 सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 33.98 लाख रुपये है. ट्विन टर्बो  Savy वेरिएंट- 6 सीटर की एक्स-शोरूम कीमत 35.38 लाख रुपये है.


नवरात्रों में मारुति सुजुकी की बिक्री में आया था उछाल
इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नवरात्रों के दौरान कारों की बंपर बिक्री की थी. कंपनी के मुताबिक नवरात्रों में कंपनी की 96700 कारों की बिक्री हुई थी. कंपनी को दिवाली सहित पूरे त्योहारी मौसम के दौरान भी कंपनी को बिक्री अच्छी रहने की उम्मीद है.हालांकि, कंपनी का कहना है कि जनवरी 2021 से कारों की बिक्री किस तरह की रहेगी यह अनुमान लगा पाना फिलहाल मुमकिन नहीं है. बता दें कोरोना काल के बाद देश में कारों की बिक्री को जबरदस्त झटका लगा था.


हालांकि इस दौरान ग्रामीण अर्थव्यवस्था ने मजबूती दिखाई है जिसका असर कारों की बिक्री पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. मारुति ने बताया कि ग्रामीण भारत में कारों की बिक्री शहरों के मुकाबले ज्यादा बेहतर रही है.

यह भी पढ़ें:


Apple One सेवा हुई भारत में लॉन्च, क्या है इसकी खासियत, जानें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI