नई दिल्ली:  8 अक्टूबर, गुरुवार को ब्रिटिश कार कंपनी मॉरिस गैरेजेज ( MG) ने भारतीय बाजार में अपनी फुल साइज SUV सेगमेंट में MG GLOSTER लॉन्च कर दी है. बेहद स्टाइलिश अंदाज वाली MG GLOSTER 7 सीटों वाली हैं. कहा जा रहा है कि ये SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसी बेहद डिमांडिंग SUV को बराबर की टक्कर देगी. कीमत की बात करें तो 2 इंजन ऑप्शन और लेवल 1 ऑटोनोमस की योग्यता से लैस MG GLOSTER की इंडियन मार्किट में कीमत 30 लाख से लेकर 45 लाख रुपये तक रह सकती है. इस धांसू SUV की बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है. बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 1 लाख रुपये निर्धारित किया गया है.


भारत में 4 ट्रिम लेवल में होगी लॉन्च


भारत में MG GLOSTER को Super, Sharp, Smart और Savvy जैसे 4 ट्रिम लेवल में लॉन्च किए जाने की तैयारी की जा रही है. MG GLOSTER को 215bhp 2.0 लीटर और 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से लैस किया गया है. जहां तक वेरिएंट की बात है तो MG GLOSTER में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं MG GLOSTER को सुपर और स्मार्ट वेरियंट रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. साथ ही शार्प और सैवी वेरियंट को फोर व्हील ड्राइव से लैस किया गया है.


खूबियों की है भरमार


MG GLOSTER में 7 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. इनमे ऑटो,ईको, स्पोर्ट, मड, रॉक, स्नो और सैंड खासतौर पर शामिल हैं. जहां तक MG GLOSTER की खूबियों की बात हैं तो वो तो इस SUV में ढेर सारी हैं. MG GLOSTER के टॉप वेरियंट में पार्क असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉर्वर्ड कोलीसन वार्निंग सिस्टम,ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंट स्पॉट डिटेक्शन सहित ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसी तमाम खूबियों दी गई है. ये सब चालक की सुरक्षा को पूरी तरह सुनिश्चित करती हैं. बहरहाल इन सभी विशेषताओं के कारण ही MG GLOSTER को भारत की पहली लेवल 1 ऑटोनोमस कार बताया जा रहा है.


70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर से है लैस


MG GLOSTER में कई स्पेशल सेगमेंट फीचर्स हैं. इसके साथ ही कस्टमर जो भी ट्रिम चुनते हैं उसके मुताबिक उन्हे LED HEADLIGHTS, LED DRL, LED फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील्स, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, पैनारोमिक सनरूफ, थ्रीजोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 8 इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ ही आईस्मार्ट कनेक्टिविटी सूट जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके साथ ही बता दें कि MG GLOSTER को 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स से लैस किया गया है. इन फीचर्स को कस्टमर्स MG i-SMART टेक्नॉलजी की सहायता से अपने स्मार्टफोन से भी जोड़ सकता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI