MG मोटर की ये कार जेब पर डालेगी बोझ, 1.34 लाख रुपये हो गई महंगी
MG Gloster Price Hike: एमजी मोटर ने अपनी कारों की कीमत में अप्रैल महीने में बढ़ोतरी कर दी है. एमजी ग्लॉस्टर के वेरिएंट की कीमत में 1.34 लाख रुपये तक का इजाफा देखने को मिल रहा है.
MG Gloster Price Hike: MG मोटर की 7-सीटर कार अब महंगी हो गई है. एमजी ग्लॉस्टर की कीमत में अप्रैल महीने में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. कंपनी ने इस कार की कीमत में 1.34 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है. एमजी ग्लॉस्टर की एक्स-शोरूम प्राइस जो 37,49,800 रुपये से शुरू थी, वो अब 38,79,800 रुपये से शुरू हो रही है. वहीं एमजी एस्टर की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है.
एमजी ग्लॉस्टर के सभी वेरिएंट के बढ़े दाम
एमजी ग्लॉस्टर के पांच वेरिएंट इंडियन मार्केट में मौजूद हैं. इसके 2.0-लीटर टर्बो डीजल के तीनों वेरिएंट की कीमतों में तेज बढ़त देखने को मिल रही है. एमजी ग्लॉस्टर के शार्प 7S ऑटोमेटिक (Sharp 7S Automatic) की कीमत में 1.30 लाख रुपये की बढ़त हुई है. पहले इस गाड़ी की कीमत 37,49,800 रुपये थी. अब इस कार की कीमत 38,79,800 रुपये हो गई है.
एमजी मोटर ने सैवी 7S ऑटोमेटिक (Savvy 7S Automatic) और सैवी 6S ऑटोमेटिक (Savvy 6S Automatic) की कीमत में 1.34 लाख रुपये की बढ़त की गई है. इन दोनों वेरिएंट की पहले कीमत 38,99,800 रुपये थी. अब अप्रैल महीने में बढ़त के बाद इन दोनों वेरिएंट की कीमत 40,33,800 रुपये हो गई है.
बाकी वेरिएंट के भी बढ़े दाम
एमजी ग्लॉस्टर के 2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीजल के भी दो वेरिएंट मार्केट में हैं. इसके सैवी 7S 4*4 और सैवी 6S 4*4 की कीमत में 84 हजार रुपये का इजाफा हुआ है. इन दोनों वेरिएंट की पहले कीमत 42,31,800 रुपये थी. अब कीमत में बढ़ोतरी के बाद कीमत 43,15,800 रुपये हो गई है.
एमजी एस्टर की कीमत में इजाफा
एमजी एस्टर (MG Astor) के तीन वेरिएंट की कीमत में 20 हजार रुपये का इजाफा हुआ है. इसके 1.5-लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन के शार्प प्रो मैनुअल, शार्प प्रो ऑटोमेटिक और सैवी प्रो ऑटोमेटिक की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. एमजी एस्टर के इन तीन वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी के बाद इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 9.98 लाख रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें
केवल 15 मिनट में ये थ्री व्हीलर होगा फुल चार्ज, बचेगी बिजली होगा मुनाफा