ब्रिटिश ऑटो कंपनी MG मोटर इंडिया आज अपनी Gloster SUV का 7-सीटर Savvy वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. अभी ये 6- सीटर वेरिएंट में अवेलेबल है. नए 7-सीटर वेरिएंट मौजूदा 6-सीटर Savvy वेरिएंट के मुकाबले अफॉर्डेबल होने की उम्मीद है. इस 7-सीटर सेवी वेरिएंट के अलावा, एमजी ग्लोस्टर में अभी सुपर और शार्प वेरिएंट के साथ 7-सीटर लेआउट उपलब्ध है. कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या खास होगा.
ये होंगे फीचर्स
MG Gloster SUV में कई मजेदार और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें 12.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12-स्पीकर स्टीरियो सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले- एंड्रॉयड ऑटो, पैनोरमिक सनरूफ, लैदर अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 12-वे इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले ड्राइवर सीट, ऑटो-लेवेल्लिंग LED हेडलैम्प्स और 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स शामिल हैं. यही नहीं एमजी की इस एसयूवी में एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
ऐसा होगा इंजन
MG Gloster SUV के 7 सीटर में दो-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन का यूज किया गया है, जो 218bhp की पावर और 480Nm का टार्क जेनरेट करता है. इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें ऑन-डिमांड फोर-व्हील ड्राइविंग सिस्टम दिया गया है. एमजी की इस धांसू एसयूवी में इको, ऑटो, स्पोर्ट, सैंड, मड, स्नो और रॉक जैसे मोड्स दिए गए हैं.
इनसे होगा मुकाबला
MG Gloster SUV का सीधा मुकाबला फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से है. फॉर्च्यूनर के पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 30.25 लाख रुपये है जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 32.34 लाख रुपये से शुरू है. यह 4X4 ड्राइव ऑप्शन में आती है. इसके अलावा फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट को 35.10 लाख रुपये है. फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन लगाया गया है.
ये भी पढ़ें
2021 Volkswagen Taigun की प्री-बुकिंग कल से होगी शुरू, SUV में होंगे ये खास फीचर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI