खास तकनीक से लैस MG Gloster इस साल भारत में हो सकती है लॉन्च, एक्सीडेंट से ऐसे करेगी सुरक्षा
MG Gloster SUV एमजी की अगली पेशकश के रूप में भारत में लॉन्च होगी. इस कार में खास सेंसर लगा है जो कि काफी हद तक दुर्घटना के खतरे को कम करेगा.
नई दिल्ली: ब्रिटिश कंपनी मॉरिस गैरेज (MG) जल्द ही अपनी नई एसयूवी एमजी ग्लोस्टर लाने वाली है. ये एसयूवी न्यू जनेरेशन की ऑटोमोटिव तकनीक से लैस है. इस गाड़ी में खास सेंसर लगे हैं. इन सेंसर्स की वजह से एसयूवी अपने आगे चल रही कार से एक तय दूरी बनाकर चलेगी. अगर आगे चल रही कार के बीच की दूरी कम हो जाए तो ग्लॉस्टर रुक जाएगी जिससे एक्सीडेंट से बचा जा सकता है.
एक्सीडेंट से करेगी बचाव सड़क परिवहन मंत्रालय के मुताबिक 2018 में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाई. ये तकनीकी इस संख्या में भी कमी ला सकती है. कंपनी दिवाली के आसपास गाड़ी को बाजार में उतारेगी.
फीचर्स कंपनी का दावा है कि Gloster एसयूवी में एमजी की कनेक्टेड कार आईस्मार्ट टेक्नॉलजी, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा. साथ ही फ्लैट बॉटम 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वॉइस कमांड और सनरूफ जैसे फीचर शामिल किए जा सकते हैं. घने कोहरे, धुंध, अंधेरे और ब्लाइंड मोड पर गाड़ी की टक्कर रोकने वाली खास तकनीक काफी उपयोगी साबित हो सकती है.
इंजन और कीमत कंपनी के मुताबिक भारतीय बाजार में आने वाली ग्लॉस्टर एसयूवी में 2.0-लीटर बाइ-टर्बो डीजल इंजन मिलेगा. यह इंजन 8-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आएगा. बताया जा रहा है कि MG Gloster एसयूवी 35 लाख की शुरूआती कीमत में लॉन्च की जा सकती है.
ये भी पढ़ें
Renault Duster का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, Creta और Seltos को मिलेगी चुनौती महिंद्रा Thar खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो जान लीजिये इसकी 5 बड़ी बातें, फोर्स गुरखा को मिलेगी चुनौती