इस साल भारतीय ऑटो सेक्टर मंदी की ऐसी चपेट में आया कि अभी तक उभर नहीं पाया है, लेकिन इसके बावजूद Kia Seltos और MG Hector ने भारतीय कार बाजार में धमाकेदार एंट्री मारी है. लोगों को ये दोनों गाड़ियां बेहद पसंद आ रही हैं. हर महीने इनकी बिक्री में इजाफा देखने को मिला है. यहां जानिए इन दोनों ही गाड़ियों के बारे में.


जब MG Hector ने दिखाया दम


MG Hector ने भारत में कदम रखने से पहले ही कामयाबी का स्वाद चख लिया था. हेक्टर का डिजाइन और इसका कैबिन लोगों को इस कदर भाया कि इसकी मांग बढ़ने लगी, और कंपनी को इसकी बुकिंग्स बंद करनी पड़ी. हेक्टर की कीमत 12.48 लाख रुपये से शुरू होती है और आज भी इस पर मंदी का कोई असर नहीं पड़ा है. केरल के एक डीलर ने एक ही दिन में 30 हेक्टर की डिलीवरी की जो कि एक रिकॉर्ड है. इससे पहले अभी तक किसी कार को यह कीर्तिमान हासिल नहीं हुआ है.


इंजन की बात करें तो हेक्टर तीन इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. डाइमेंशन की बात करें तो हेक्टर की लंबाई 4,655 mm, 1,835 mm चौड़ाई, 1,760 mm ऊंचाई और इसका व्हीलबेस 2,750 mm है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 192 mm का है.


सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई जरूरी फीचर्स को शामिल किया गया है. हेक्टर अपने सेगमेंट की पहली कनेक्टेड कार है. इसमें ई-सिम सुविधा से लैस 10.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटाइनेंट सिस्टम लगा है जो कई कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ है.


Kia Seltos की एंट्री ने लोगों को बनाया दीवाना  


 किआ मोटर्स ने भारत में नई एसयूवी Seltos को उतार कर इस सेगमेंट को न सिर्फ मजबूती दी बल्कि ऑटो सेक्टर को भी मंदी से राहत दिलाने में मदद की. इस समय यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन चुकी है. लॉन्चिंग से अबतक कंपनी को करीब 80,000 सेल्टॉस की बुकिंग मिल चुकी है.


Seltos में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इसके 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर इंजन के साथ आती है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9.69 रुपये से शुरू होती है. Seltos के सभी वेरिएंट में एयरबैग्स की सुविधा मिलती है जबकि इसके टॉप मॉडल में 6 एयरबैग्स दिए गये हैं.


इसके साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम EBD के साथ आते हैं. टायर प्रेशर मॉनिटर फीचर दिया गया है जिसकी वजह से किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचाने के लिए टायर के दबाव का ट्रैक रखने में मदद मिलती है. इसका डिज़ाइन, इंटीरियर और बिल्ट क्वालिटी बेहद शानदार हैं. अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस और स्टाइल की वजह से मंदी का इस गाड़ी पर कोई पसर नहीं पड़ा है.


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI