MG Hector Facelift: इन नई सुविधाओं से लैस है अपडेटेड एमजी हेक्टर, XUV 700 को मिलती है टक्कर
फेसलिफ्ट MG Hector में लेवल–2 ADAS फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें 11 सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं. जिससे ड्राइविंग आसान होती है. इसमें ट्रैफिक जैम असिस्ट भी है.
MG Hector Facelift Best Features: भारत में पिछले कुछ सालों में SUV कारों के डिमांड में भारी तेजी आई है और इसमें भी मिड साइज एसयूवी कारों को लोग बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं. नई गाड़ी खरीदने वाले अधिकतर ग्राहक, जिनका बजट करीब 15 लाख रुपये के आसपास होता है, वे ज्यादातर इस सेगमेंट की कारों को ही अधिक प्राथमिकता देते हैं. ग्राहकों के इसी पसंद को ध्यान में रखते हुए एमजी मोटर्स ने देश में अपनी नई फेसलिफ्ट हेक्टर एसयूवी (MG Hector Facelift) को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है. यह कार महिंद्रा की एक्सयूवी 700 से मुकाबला करती है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.70 लाख रुपये रखी गई है. आज हम आपको बताने वाले हैं इस कार के 5 ऐसे बड़े अपडेट्स के बारे में जो इस कार को और अधिक एडवांस बनाते हैं.
सेगमेंट में सबसे बड़ा डिस्प्ले
एमजी ने अपनी नई हेक्टर फेसलिफ्ट में सेगमेंट का सबसे बड़ा 14 इंच का डिस्प्ले मिलता है. जबकि पहले इस कार में 10 इंच का डिस्प्ले मौजूद था. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और वायरलेस एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें वन टच सनरूफ कंट्रोल, 5 भाषाओं में नेविगेशन, जियो सावन म्यूजिक, लाइव लोकेशन शेयरिंग और ट्रैकिंग की भी सुविधा दी गई है.
वॉइस कमांड कंट्रोल
नई फेसलिफ्ट हेक्टर में 100 से अधिक वॉइस कमांड कंट्रोल का फीचर दिया गया है. इस कार में 50 से अधिक हिंग्लिश कमांड दिए गए हैं. जैसे आप घर के मैप का कमांड देने के लिए "घर चलो" और सनरूफ ओपन के लिए "खुल जा सिम-सिम" जैसे कमांड के साथ आप पेट्रोल पंप, फैन स्पीड को कम या ज्यादा करने जैसे निर्देश दे सकते हैं. साथ ही इस कार में 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिए गए हैं.
डिजिटल की
नई एमजी हेक्टर में के डिजिटल ब्लूटूथ चाबी मिलती है, यानि आपका स्मार्टफोन ही आपके गाड़ी की चाबी की तरह काम करेगा. यह फीचर इमरजेंसी या चाबी गुम होने की स्थिति में आपके बेहद काम आ सकता है. जिसके जरिए आप इस कार को लॉक/अनलॉक, चालू और ड्राइव कर सकते हैं. इस की को डिजिटली शेयर भी किया जा सकता है.
मिलती है ज्यादा जगह
नई 5 सीटर हेक्टर के केबिन में पहले से अधिक स्पेस देखने को मिलता है. यानि इसमें बूट स्पेस, लेगरूम, हेडरूम और रियर सीट्स, सभी जगह बहुत बड़ी जगह दी गई है. जिससे इस कार का कंफर्ट लेवल बढ़ जाता है.
ADAS से है लैस
फेसलिफ्ट MG Hector में लेवल–2 ADAS फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें 11 सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं. जिससे ड्राइविंग आसान होती है. इसमें ट्रैफिक जैम असिस्ट भी है, जिससे अधिक ट्रैफिक में भी आप बिना स्टियरिंग और रेस पैडल का उपयोग किए ड्राइव कर सकते हैं. हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
XUV 700 से होती है टक्कर
नई हेक्टर बाजार में XUV 700 से मुकाबला करती है, जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों का विकल्प मिलता है. इस कार में ढेर सारे एडवांस फीचर्स के साथ ADAS की सुविधा भी है.