नई दिल्ली: कार का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, भारत में MG Hector Plus लॉन्च हो गई है. इसकी शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपये है, जो 18.54 लाख तक है. यह भारत में MG Hector का तीसरा वर्जन है, इससे पहले का वर्जन कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. MG Hector Plus एमजी हेक्टर एसयूवी का ही थ्री-रो वर्जन है. नई एमजी हेक्टर के चार वेरियंट लॉन्च किए गए हैं.


जानिए क्या है MG Hector Plus की खासियत


MG Hector Plus के पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है, जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसमें 48 वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का ऑप्शन दिया गया है. कंपनी ने इस 6-सीटर कार में टर्बाे पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है जबकि डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया. पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड का ऑप्शन केवल टॉप मॉडल में ही रखा गया है और इसमें सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा.


अगर इसके फीचर की बात करें तो इसमें मिडिल रो में कैप्टन सीटें दी गई हैं, जो स्लाइड और रिक्लाइन फंक्शन में हैं. पैसेंजर कंफर्ट के लिए इस कार में 10.4 इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल थ्री-रो एसी वेंट, एलईडी लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और की-लैस एंट्री जैसे फीचर सभी वेरिएंट में दिए गए हैं. वहीं हेक्टर प्लस के टॉप मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ, टेन लैदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमजी हेक्टर प्लस की अभी की कीमत सिर्फ 13 अगस्त तक ही मान्य है. इसके बाद इसकी कीमत 50,000 रुपये बढ़ जाएगी. अभी MG Hector Plus का पहला डीजल मॉडल 14.44 लाख रुपये और पेट्रोल मॉडल 13.49 लाख रुपये का है.


यह भी पढ़ें- 


राजस्थान: सचिन पायलट के बगावती सुर के बाद 'वेट एंड वॉच' की मुद्रा में BJP


अशोक गहलोत के दो करीबियों के 22 ठिकानों पर एक साथ IT की रेड, सुरजेवाला ने पूछा- ED कब आएगी?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI