(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MG Hector Plus Review: कंफर्टबल SUV है नई हेक्टर प्लस, बदलाव बनाते हैं गाड़ी को पहले से ज्यादा बेहतर
हेक्टर प्लस की कीमत 13.4 लाख रुपये से शुरू है. गाड़ी का टॉप डीजल वेरिएंट 18.5 लाख रुपये का है. पुरानी हेक्टर की तुलना में हेक्टर प्लस की कीमत 60 हजार रुपये अधिक है.
हेक्टर ने भारत में मिली सफलता के दम पर खुद को एमजी ब्रांड के तौर पर स्थापित किया है. हेक्टर के भारतीय ग्राहकों को लुभाने की सबसे बड़ी वजह इसका साइज और मिलने वाले फीचर्स हैं. हेक्टर उन लोगों के लिए बनी है जो कि बड़े साइज की कंफर्टेबल गाड़ी खरीदना चाहते हैं. इसी को देखते हुए एमजी ने नई हेक्टर प्लस को लॉन्च किया है. जैसा कि नाम में प्लस लगने से ही साफ हो जाता है कि गाड़ी में अब पहले के मुकाबले ज्यादा कंफर्ट और स्पेस मिलेगा. सीधे तौर पर इसे हेक्टर का 2.0 वर्जन कहा जा सकता है. हेक्टर प्लस में लग्जरी केबिन के साथ थ्री रो सीटिंग दी गई है. आइए आपको रीव्यू के जरिए बताते हैं कि हेक्टर प्लस कैसी है...
हेक्टर प्लस को अपने बदलाव के लिए जाना जाता है. हमारे मुताबिक हेक्टर प्लस के रिजल्ट काफी अच्छे हैं. गाड़ी में क्रोम को थोड़ा नीचे किया है और नए ब्लैक ग्रील के साथ बंपर को पहले से बेहतर बनाया गया है. एक और बड़ा बदलाव करते हुए हेडलैंप्स को पहले से पतला बनाया गया है और DRLs के साथ नए लुक देने की कोशिश की गई है. हेक्टर प्लस में ब्लू कलर वेरिएंट भी दिया गया है जो देखने में काफी बेहतर है.
इंटीरियर में हुआ है बदलाव
रियर फ्रंट पर जाकर बात करें तो आपको नए टेल लैंप मिलेंगे. इसके साथ ही नई स्किड प्लेट को लगाया गया है और बंपर को भी बदला गया है. इस गाड़ी का बुच फ्रंट छोटे व्हील्स के साथ MPV के जैसा है. लेकिन ऑवरऑल हेक्टर प्लस इस कीमत की अन्य गाड़ियों के मुकाबले साइज की वजह से काफी बेहतर है. कलर के साथ गाड़ी में जो अन्य बदलाव किए गए हैं उनसे लुक के मामले में गाड़ी काफी बेहतर हुई है.
हेक्टर प्लस में इंटीरियर के मामले में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है. हेक्टर का ऑल ब्लैक स्टैंडर्ड केबिन हेक्टर प्लस में लेदर के इंटीरियर के साथ बदल दिया गया है. इस बदलाव के साथ गाड़ी का केबिन पहले से ज्यादा लग्जरी बन गया है और हमें यह लुक काफी पसंद भी आया है. हेक्टर में डैश डिजाइन और ले आउट को स्टैंडर्ड हेक्टर जैसा ही दिया गया है. इसके साथ ही टच स्क्रीन जो कि गाड़ी के फंक्शन को कंट्रोल करती है वह भी पहले के जैसी ही है.
थ्री रो सीटिंग के साथ आती है गाड़ी
सबसे बड़ी बात गाड़ी में थ्री रो सीटिंग दिया जाना है. गाड़ी की बीच की सीट में स्लाइड और रीक्लिनिंग जैसे फीचर दिए गए हैं और इसकी वजह से ही हेक्टर प्लस अब 6 सीट में उपलब्ध है. सीट की दूसरी पंक्ति अब पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर और कंफर्टेबल बन गई है. सीट की दूसरी लाइन में अलग से आर्म रेस्ट और कप होल्डर्स भी दिए गए हैं. हालांकि सबसे पीछे बैठने वालों के एंटरटेनमेंट के लिए गाड़ी में अलग से कुछ सिस्टम दिया जा सकता था. लेकिन फिर भी जो स्पेस दिया गया है वह इसे काफी बेहतर बनाता है.
हालांकि एमजी का कहना है कि हेक्टर में तीसरी रो में ज्यादा स्पेस वाली MPV नहीं है. हेक्टर 6 सीट वाली गाड़ी तो है लेकिन सीट की पीछे वाले लाइन बच्चों के लिए है. तीसरी लाइन की सीट बच्चों या फिर छोटी यात्रा के लिए कंफर्टबल है. इसके साथ ही तीसरी लाइन में अलग से एसी वेंट दिए गए हैं जो कि फेन की स्पीड कंट्रोल के साथ में आते हैं. सभी लाइन में बेहतर बूट स्पेस दिया गया है.
डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट मिलेंगे
कीट के संबंध में हेक्टर प्लस को स्मार्ट स्वाइप फीचर मिला है. यह फीचर टेलगेट खोलने के लिए हैंड्स फ्री ओपनिंग का विकल्प मुहैया करवाता है. बाकी फीचर लिस्ट पहले की तरह ही है और बड़ी टच स्क्रीन भी वैसे ही काम करती है. गाड़ी में पहले से ही कई सारे प्रीलोडेड एप दिए गए हैं जिनकी मदद से सनप्रूफ को खोलने और बंद करने का काम किया जा सकता है. हालांकि गाड़ी में वायरलैस चार्जिंग देने के साथ ही टच स्क्रीन को पहले से ज्यादा अच्छा बनाने पर काम किया जा सकता है.
हेक्टर प्लस के इंजन के बारे में बात करें तो गाड़ी में 170bhp, 2.0 लीटर डीजल इंजन और 143bhp 1.5 टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं. पेट्रोल यूनिट में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को भी जोड़ा गया है. हमने पेट्रोल DCT को चलाया और पाया कि यह ऑटोमैटिक की दिशा में बेहद आराम से चलता है. सिटी में चलाते हुए गेयर बॉक्स बेहद ही स्मूथ है. लेकिन हाइवे पर गेयरबॉक्स थोड़ा सा धीमा पड़चा है और ओवरटेक करते समय आपको प्लान की जरूरत पड़ेगी. ये ज्यादा एग्रेसिव चलाने के लिए बनाई गई एसयूवी नहीं है. हमें लगता है कि यह काफी बड़ी है और बेहद शानदार राइड का अनुभव देते है जो कि सबसे ज्यादा मायने रखता है.
कीमत 13.4 लाख रुपये से शुरू
हेक्टर प्लस के पेट्रोल वर्जन की कीमत 13.4 लाख रुपये से शुरू होकर 18.2 लाख रुपये तक जाती है. वहीं डीजल वर्जन की कीमत 14.4 लाख रुपये से शुरू होकर 18.5 लाख रुपये तक है. हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमत में करीब 60 हजार रुपये का अतर है, इसलिए हेक्टर प्लस का सुझाव देना ज्यादा आसान है. इस कीमत में हेक्टर प्लस का स्पेस और साइज के मामले में कोई मुकाबला नहीं है. हेक्टर प्लस इनोवा के जैसी MPV तो नहीं है, लेकिन इस कीमत में एक कंफर्टबल SUV जरूर है.
नई Honda City भारत में हुई लॉन्च, हुंडई वरना से होगा सीधा मुकाबला