(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MG Hector Plus को सस्ते में खरीदने का आखिरी दिन, कल से 50,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे
अगर आप 6-सीटर SUV MG Hector Plus की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज ही खरीद लीजिए. कल से कंपनी इस कार पर करीब 50,000 रुपये बढ़ाने जा रही है.
नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुई MG Hector Plus के दाम कल से बढ़ने जा रहे हैं. MG Motor India ने लॉन्च के बाद ही ये बता दिया था कि 13 अगस्त के बाद कार के दाम बढ़ जाएंगे. पिछले महीने अपनी बहुप्रतीक्षित 6-सीटर SUV को भारत में 13.48 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. यह एक इंट्रोडक्ट्री कीमत है जो सिर्फ आज तक के लिए ही थी. आज के बाद अगर आप ये कार खरीदेंगे तो आपको 50,000 ज्यादा चुकाने होंगे.
MG Motor India के अध्यक्ष राजीव चाबा के मुताबिक इस सेगमेंट में गाड़ियों की कीमत आमतौर पर 16.44 लाख से 22.43 लाख के बीच होती है, लेकिन एमजी ने जो नई कीमत तय की है, उसके हिसाब से कार दूसरे उत्पादों के मुकाबले काफी सस्ती है.
फीचर्स फीचर्स की बात करें तो हेक्टर प्लस में नई टैन फॉक्स लेदर अपहोस्ट्री, बेज हेडलाइनर और रिवाइज्ड डैशबोर्ड दिए गए हैं. इस कार में तीन लाइन में सीट्स दी गई हैं. दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स दी गई है. यह एसयूवी दो वर्जन 6 सीटर और 7 सीटर में मिलेगी. हेक्टर प्लस के सभी फीचर्स 5-सीटर हेक्टर एसयूवी से मिलते जुलते होंगे. इस कार में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और 10.4-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है.
पावर पावर की बात करें तो हेक्टर प्लस के इंजन हेक्टर में 2.0-लीटर डीजल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स सभी इंजन के साथ स्टैंडर्ड मिलेगा. कंपनी ने पेट्रोल मॉडल में ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया है.
ये भी पढ़ें
महिंद्रा की नई Thar भारत में 15 अगस्त को होगी लॉन्च, फोर्स गुरखा से होगा मुकाबला Mahindra XUV300 की कीमत 87129 रुपये तक घटी, जानें किस वेरिएंट पर कितने रुपये हुए कम