MG Hector: एमजी मोटर ने इस साल की शुरुआत में अपनी अपडेटेड हेक्टर फेसलिफ्ट को पेश किया था, जिसकी कीमत में कंपनी ने पहली बार बढ़ोत्तरी की है. जोकि 27,000 रुपये से लेकर 61,000 रुपये है. इसके साथ-साथ एमजी ने अपनी इस कार के लिए भी शाइन ट्रिम वेरिएंट को फिर से पेश कर दिया, जिसकी बिक्री कंपनी फेसलिफ्ट वेरिएंट से पहले भी करती थी.


कंपनी नई एमजी हेक्टर के शाइन वेरिएंट को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है, जोकि पेट्रोल एमटी, पेट्रोल सीवीटी और डीजल एमटी हैं. जिनकी कीमत क्रमशः 16.34 लाख रुपये, 17.54 लाख रुपये और 18.59 लाख रुपये है. हैक्टर के इस नए मॉडल को केवल 5 सीट ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. ना कि तीन-रो सिटिंग वाली हैक्टर के साथ. हालांकि कंपनी एमजी हैक्टर लाइनअप में इस वेरिएंट को अपने एंट्री लेवल स्टाइल वेरिएंट से ऊपर रखेगी.


फीचर्स


एमजी हेक्टर बेस ट्रिम के अलावा इसके स्टाइल मॉडल में दिए गए फीचर्स की बात करें तो, इसमें क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ड्राइव मोड सेलेक्ट, ऑटोमेटिक टर्न इंडिकेटर्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायर कनेक्टिविटी के साथ 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फुल एलईडी टेल लैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


कीमत


कीमत में बढ़ोत्तरी होने के बाद अब एमजी हेक्टर की नयी कीमत की शुरुआत 15 लाख रुपये से शुरू होकर 22.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. ये बताना भी जरुरी है कि इस कार की कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावा और किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.


इंजन


एमजी अपनी इस कार में 2.0l डीजल इंजन जो 170PS की पावर और 350NM का टॉर्क और 1.5l टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 143PS की पावर और 250NM का पीक टॉर्क देता है. कंपनी इन दोनों ही इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.


यह भी पढ़ें- दो नई एसयूवी तैयार कर रही है लेक्सस, एक की होगी जून में लॉन्चिंग 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI