MG Motors: वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर ने भारत में अपनी दो लोकप्रिय एसयूवी की कीमतों में इजाफा कर दिया है. इनमें हेक्टर और ग्लॉस्टर शामिल हैं. इन गाड़ियों की एक्स शोरूम कीमत में 78,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है. कंपनी ने इसी साल मई में भी इन दोनों गाड़ियों की कीमत को बढ़ाया था. 


कितनी बढ़ी कीमतें


एमजी ने पेट्रोल पावरट्रेन के साथ आने वाली स्टाइल, शाइन और स्मार्ट ट्रिम की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन पेट्रोल वेरिएंट वाले स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो ट्रिम की एक्स शोरूम कीमतों में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. इस एसयूवी की कीमत अभी भी 15 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन अब इसके टॉप एंड सेवी प्रो सीवीटी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 22.39 लाख रुपये है. हेक्टर डीजल वर्जन में शाइन एमटी, स्मार्ट एमटी, स्मार्ट प्रो एमटी और शार्प प्रो एमटी में क्रमशः 26,000 रुपये,  27,000 रुपये, 58,000 रुपये और 60,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.


एमजी हेक्टर की नई कीमत


पहले एमजी हेक्टर डीजल की एक्स शोरूम कीमत 18.59 लाख से 22.12 लाख रुपये के बीच थी, लेकिन इस बढ़ोतरी के साथ अब इसकी कीमतें 18.85 लाख रुपये से 22.72 लाख रुपये के बीच हैं. हेक्टर प्लस की बात करें तो इसमें केवल बेस एस स्मार्ट एमटी पेट्रोल वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. 


जबकि इसके पेट्रोल शार्प प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो वेरिएंट के 6-सीटर और 7-सीटर दोनों वर्जन के लिए 30,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद अब हेक्टर प्लस के टॉप-स्पेक पेट्रोल वेरिएंट की कीमत अब 22.94 लाख रुपये से बढ़कर 23.24 लाख रुपये हो गई है. इसके 7 सीटर स्मार्ट MT डीजल बेस वेरिएंट की कीमत 28,000 रुपये और 6 सीटर स्मार्ट प्रो MT की कीमत 59,000 रुपये अधिक हो गई है. जबकि एमजी हेक्टर प्लस डीजल वेरिएंट की कीमत अब 20.80 लाख रुपये से 23.58 लाख रुपये के बीच है. 


एमजी ग्लॉस्टर की नई कीमत


एमजी ने ग्लॉस्टर के बेस शार्प 7 सीटर 2WD वेरिएंट की कीमत में 71,000 बढ़ोतरी की है, अब इसकी नई कीमत 38.8 लाख रुपये है. जबकि इसके सैवी 2WD वेरिएंट की कीमत 74,000 रुपये बढ़कर अब से 40.34 लाख रुपये हो गई है. इसके टॉप वेरिएंट ग्लॉस्टर सेवी 4WD की एक्स शोरूम कीमत को 78,000 बढ़ा दिया गया है.


यह भी पढ़ें :- 6 सितंबर को लॉन्च होगी टीवीएस की नई नेकेड अपाचे आरआर 310, जानिए किन खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI