(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MG Hector, Tata Harrier, Jeep Compass और Tucson कौन सी कार है सबसे सस्ती, जानिए प्राइस लिस्ट
अगर आप Tata Harrier, MG Hector, Hyundai Tucson और Jeep Compass में से कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये है इन चारों दमदार एसयूवी कार की प्राइस लिस्ट.
भारतीय ऑटोसेक्टर में इन दिनों एसयूवी कार की डिमांड सबसे ज्यादा है. दमदार, ज्यादा स्पेस और शानदार माइलेज की वजह से इन कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. छोटे शहरों से लेकर महानगरों में इन कारों का जबरदस्त क्रेज है. हालांकि फुल एसयूवी कार दूसरी कारों के मुकाबले काफी मंहगी भी है इस सेगमेंट में Jeep Compass, Hyundai Tucson, MG Hector और Tata Harrier शानदार कार हैं मार्केट में इन कार एक दूसरे से कड़ा मुकाबला है. ऐसे में अगर आप इनमें से कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको इन चारों दमदार कार की प्राइस लिस्ट बता रहे हैं. आप अपने बजट के हिसाब से इनमें से कोई भी कार चुन सकते हैं. आइये जानते हैं इनकी कीमत के बारे में.
Jeep Compass की कीमत- सबसे पहले बात करते हैं जीप कंपास की जिसका फेसलिफ्ट वर्जन हाल ही में लॉन्च किया गया है. जीप कंपास पेट्रोल मैनुअल कार की शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपये है. वहीं जीप कंपास के पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 19.49 लाख रुपये है वहीं टॉप वेरिएंट आपको 25.29 लाख रुपये में पड़ेगा. वहीं जीप कंपास का डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 18.69 लाख रुपये से शुरु होकर 24.49 लाख रुपये तक है. जीप कंपास के डीजल ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत 26.29 लाख रुपये से लेकर 28 लाख तक है.
Hyundai Tucson की कीमत- हुंडई की इस कार को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं Hyundai Tucson की पेट्रोल ऑटोमेटिक कार आपको 22.55 लाख रुपये में पड़ेगी. इसका टॉप वेरिएंट 23.91 लाख रुपये का है. वहीं फुल ऑटोमेटिक डीजल ट्रांसममिशन 24 लाख रुपये से शुरु होकर 27 लाख रुपए तक जाता है.
MG Hector की कीमत- MG Hector का क्रेज लोगों में काफी ज्यादा है. इस कार के पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 12.90 लाख रुपये से शुरु होकर टॉप वेरिएंट आपको 17.00 लाख रुपये में पड़ेगा. वहीं पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 16.42 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच है. MG Hector के डीजल मैनुअल वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 14.21 लाख रुपये से शुरु होकर 18.33 लाख रुपये तक है.
Tata Harrier की कीमत- टाटा हैरियर के डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरु होकर 19.24 लाख रुपये तक है. वहीं डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट के बेस मॉडल की कीमत 16.50 लाख रुपये से शुरु होकर 20.45 लाख रुपये तक है.