MG EV: एमजी मोटर इंडिया ने आज अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट के नए गेमर एडिशन को लॉन्च कर दिया, जिसकी कीमत 8.65 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. जोकि कॉमेट ईवी के पेस, प्ले और प्लश वेरिएंट से 64,999 रुपए ज्यादा महंगा है. इसे खरीदने के लिए कंपनी की वेबसाइट या आधिकारिक डीलरशिप का सहारा लिया जा सकता है, जो पूरे देश में मौजूद है.


इसके लिए कांसेप्ट और डिजाइन की जिम्मेदारी देश के टॉप गेमर नमन माथुर ने संभाली. कॉमेट ईवी स्पेशल गेमर एडिशन के पहियों और दरवाजों पर नियोन एलिमेंट्स के साथ-साथ बी पिलर्स पर एलिमिनटेड स्टिकेर्स भी देखने को मिलते हैं. वहीं इसके केबिन की बात करें तो, एमजी कॉमेट ईवी में नियोन एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं, जिन्हें नियॉन लाइट्स और ग्लोइंग मटेरियल से तैयार किया गया है. इसके अलावा इसकी चाबी और केबिन में कुछ और चीजों को बनाने के लिए कुछ खास टेक्सचर मैटेरियल्स का यूज किया गया है.


एमजी कॉमेट ईवी कीमत


एमजी इंडिया ने इस ईवी को भारत में 4 मई, 2023 को 7.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. वहीं कीमत की बात करें तो, एमजी कॉमेट पेस वेरिएंट की कीमत 7.98 लाख रुपये, कॉमेट प्ले और पुश वेरिएंट की कीमत क्रमशः 9.28 लाख रुपये और 9.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस ईवी की लंबाई 3 m, ऊंचाई 1,640 mm और चौड़ाई 1,505 mm है.


पावर पैक, रेंज और फीचर्स


एमजी कॉमेट ईवी में पावर के लिए 17.3 kWh की बैटरी दी गयी है, जो 230 km तक की सैर करने में सक्षम है. इसे तीन ड्राइविंग मोड (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) के साथ पेश किया गया है. इस कार में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स में जियो ई-सिम के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ड्यूल स्क्रीन), पावर विंडो, 12 इंच के स्टील व्हील और बहुत कुछ शामिल है.


इनसे होती है टक्कर


घरेलू बाजार में एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार से मुकाबला करने वाली गाड़ियों की लिस्ट में टाटा टियागो और सिट्रोएन ईसी3 जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Discount on Maruti Cars: अगस्त में, मारुति सुजुकी की इन बेस्ट सेलिंग कारों पर ले सकते हैं तगड़ा डिस्काउंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI