Electric Cars: एमजी मोटर्स इंडिया ने आज घरेलू बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार जेडएस 2023 को लॉन्च कर दिया. इसकी कीमत 27.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है. इस कार को एडीएएस लेवल 2 के साथ पेश किया गया है, जो थ्री लेवल सेंसिविटी (लो, मीडियम और हाई) और थ्री लेवल वार्निंग (हैप्टिक, ऑडियो और विजुअल) पर काम करेगा. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार को 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जोकि ग्लेज़ रेड, औरोरा सिल्वर, स्टेरी ब्लैक और कैंडी वाइट में खरीदा जा सकेगा.
एमजी जेडएस 2023 में अब सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एडीएएस लेवल 2 फीचर्स भी शामिल हैं. जिसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, स्पीड असिस्ट सिस्टम अलर्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन फ़ंक्शंस मौजूद हैं. इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल, छह एयरबैग (डुअल, फ्रंट, साइड और कर्टेन), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं.
एमजी जेडएस ईवी ऑल-एलईडी हॉकआई हेडलैंप और टेल-लैंप और 17-इंच टॉमहॉक अलॉय व्हील से लैस है. यह एसयूवी तीन वेरिएंट्स - एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव प्रो में खरीदी जा सकती है. iSMART नेक्स्ट-जेनरेशन टेक्नोलॉजी से लैस जेडएस ईवी के इंटीरियर में कई फीचर्स दिए गए हैं. जैसे 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 75+ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ एक डिजिटल की भी शामिल है. इसके साथ साथ इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में सनरूफ, एसी, म्यूजिक, नेविगेशन और कई फीचर्स को ऑपरेट करने के लिए 100+ वॉयस रिकग्निशन कमांड दी गयी हैं. डुअल-टोन आइकॉनिक आइवरी और डार्क ग्रे कलर थीम के बाद, इस इलेक्ट्रिक कार में रियर एसी वेंट और तीन ड्राइव मोड - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट भी उपलब्ध हैं.
इस इलेक्ट्रिक कार को पावर देने के लिए 50.3 kWh की बैटरी का यूज किया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 461 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. कंपनी इस ईवी पर 8 साल की वारंटी की पेशकश कर रही है. वहीं इसमें दी गयी इलेक्ट्रिक मोटर 173 HP की पावर देती है, जिसके चलते ये कार 8.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI