MPV Launch in India: इलेक्ट्रिक कार के चाहने वाले गाड़ी में कंफर्ट चाहते हैं और अपने कंफर्ट के लिए लोग बड़ी गाड़ी की डिमांड भी रखते हैं. साथ ही जिन लोगों की फैमिली में ज्यादा मेंबर्स होते हैं, वो भी गाड़ी खरीदते वक्त MPV की तलाश में रहते हैं. अगर आप भी बड़ी इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको भारत में लॉन्च होने जा रही तीन एमपीवी (मल्टी परपज व्हीकल) के बारे में बताने जा रहे हैं. आप भी इन नए मॉडल को खरीदकर अपने पसंद की कार घर ला सकते हैं.


इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ रही डिमांड


देश में इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते दौर को देखते हुए कई कार निर्माता कंपनियां मार्केट में इस सेगमेंट में कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. वहीं देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में टाटा ने पकड़ बनाई हुई है. अब बाकी कंपनी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मामले में भारतीय बाजार में पैर पसारने में लगी हैं. इस लिस्ट में MG मोटर, मारुति सुजुकी और टोयोटा जैसी बड़ी कंपनियों का नाम शामिल है. ये तीनों कंपनियां आने वाले समय में इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रि्क MPV लॉन्च करने वाली हैं.


MG मोटर की इलेक्ट्रिक एमपीवी


हाल ही में एम जी मोटर के जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) के साथ टाइ-अप की खबर सामने आई. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों कंपनी मिलकर साल 2026 से कई मॉडल इंडियन मार्केट में उतारने की सोच रही हैं. वहीं इन मॉडल्स में 2 इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हो सकती हैं.


मारुति सुजुकी YMC


मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में अब तक कदम नहीं रखा है. वहीं कंपनी साल 2025 की शुरुआत में पहली ईवी मारुति सुजुकी eVX की लॉन्चिंग कर सकती है. वहीं साल 2026 के करीब मारुति अपनी पहली MPV भी मार्केट में ला सकती है.


टोयोटा इलेक्ट्रिक MPV


टोयोटा अप्रैल के महीने की शुरुआत में ही मारुति फ्रोंक्स पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. वहीं जापानी कार निर्माता कंपनी साल 2025 में मिड-साइज ईवी इंडियन मार्केट में ला सकती है. साथ ही साल 2026 में मारुति सुजुकी YMC इलेक्ट्रिक कार भी मार्केट में आ सकती है.


ये भी पढ़ें


सुजुकी ने लॉन्च की V-Strom 800DE, होंडा और ट्रायम्फ की बाइक को देगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI