MG Comet Electric Car: इस कार को चलाने पर आएगी ऐपल वाली फीलिंग, इंटीरियर देखकर दिल खुश हो जायेगा
MG Comet: घरेलू बाजार में इस कार का मुकाबला टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार (शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम) और सिट्रोएन ई-सी3 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा.
Upcoming Electric Car: एमजी ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट के इंटीरियर को टेस्ट किया है, जो दिखने में काफी शानदार है. कंपनी अपनी इस कार को शहरी क्षेत्र में मोबिलिटी को आसान बनाने के मकसद से तैयार कर रही है. वहीं घरेलू बाजार में इसका मुकाबला टाटा की इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो से होगा. आगे हम इस कार में मिलने संभावित फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.
फीचर्स
फोटो को देखने से पता चलता है की, इसके स्टीयरिंग व्हील पर गोल बटन के साथ मल्टी-फंक्शन आईपॉड की तरह कंट्रोल बटन दिए गए हैं. इसमें दिया गया गोल बटन बाकी गाड़ियों के स्टैंडर्ड मॉडल्स में मिलने वाले बटन से काफी अलग है. आप कहीं भी देख सकते हैं कि डुअल 10.25 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जिसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की बड़ी स्क्रीन और साथ ही एक टचस्क्रीन भी शामिल है. बड़ी टच स्क्रीन इस कार को ऐसी कीमत रेंज में आने वाली गाड़ियों से अलग खड़ा करती हैं. इसके स्टीयरिंग व्हील पर भी राउंड नोब्स देखे जा सकते हैं. वहीं इसके इंटीरियर में सिंपल थीम दिखने को मिलती है. पास से देखने पर आपको स्लिम एसी वेंट्स दिखाई देंगे और पूरे केबिन को भी आईपॉड की तरह सफेद थीम दी गयी है, जिसके साथ ये गाड़ी अच्छी लगती है.
डिजाइन
कॉम्पैक्ट फुटप्रिंट होने के बावजूद, इसे लंबे व्हीलबेस दिया गया है यानि इस दो दरवाजों वाली हैचबैक कॉमेट के अंदर अच्छा स्पेस देखने को मिलता है. हालांकि एमजी ने इसमें दिए जाने वाले फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें कनेक्टेड कार टेक, क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. जिसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं.
पावर पैक
इस इलेक्ट्रिक कार को दो पावर ट्रेन के साथ अलग-अलग रेंज में पेश की जाने की उम्मीद की जा रही है, जो 200-300 किलोमीटर तक की हो सकती है.
कीमत
इस कार की कीमत की बात करें तो, कंपनी एमजी कॉमेट को 10-15 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है. जोकि अलग-अलग ट्रिम के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. इस कार को अर्बन मोबिलिटी के विकल्प के तौर पर लाया जा रहा है, जिसके जल्द लॉन्च होने की संभावना है. साथ ही हम इस कार को जल्द ही चलाएंगे.
इनसे होगा मुकाबला
घरेलू बाजार में इस कार का मुकाबला टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार (शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम) और सिट्रोएन ई-सी3 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा.