नई दिल्ली: MG मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘ZS EV’ की कीमत का एलान 27 जनवरी को होने जा रहा है. कुछ समय पहले कंपनी ने ZS EV से पर्दा उठाया था और लोगों यह गाड़ी पसंद आई थी. जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन  के बारे में.


फुल चार्ज में चलेगी 340 मिलोमीटर


नई ZS EV एसयूवी में 44.5 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 143PS पावर और 353 NM का टॉर्क देगा. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिर्फ 40 मिनट में 50 kW DC के फास्ट चार्जर की मदद से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी, वहीं 7 kW चार्जर से चार्जिंग में इसे सात घंटे का समय लगेगा. फुल चार्ज पर यह कार 340 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसके अलावा महज 8.5 सेंकड में यह कार  0 से 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेगी.


5 स्टार रेटिंग


हाल ही में हुई यूरो NCAP क्रेश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली. यूरो NCAP क्रेश टेस्ट में अडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में MG ZS EV ने 90 फीसदी स्कोर हासिल किया है. इसके तहत आगे बैठे यात्री और ड्राइवर के लिए यह सुरक्षा काफी है. यूरो एनसीएपी ने पुष्टि की है कि टेस्टिंग में बेस मॉडल को इस्तेमाल किया गया था.


सेफ्टी फीचर्स


नई ZS EV एसयूवी में 6 एयरबैग्स, ईएसपी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट, डीसेंट कंट्रोल,ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग प्वाइंट्स और सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स जैसे फीचर खास होंगे.


हुंडई कोना से होगा सीधा मुकाबला


एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस का सीधा मुकाबला हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक से होगा. गौरतलब है की हुंडई कोना एक बार में चार्ज करने पर लगभग 452 किलोमीटर चलती है. वहीं इसकी कीमत तकरीबन 23 लाख रुपये है. एमजी मोटर्स का कहना है कि उनकी इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत तकरीबन 22 से 25 लाख रुपए के बीच में होगी. ऐसे में इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई की कोना के साथ होगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI