MG Hector and Hector Plus Price Hiked: एमजी मोटर ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में क्रमशः 22,000 रुपये और 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी वेरिएंट और पावरट्रेन के हिसाब से अलग-अलग है.
एमजी हेक्टर की नई कीमतें
एमजी हेक्टर के एंट्री-लेवल स्टाइल वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अन्य वेरिएंट की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल मॉडल की कीमत में 16,000-20,000 रुपये, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले पेट्रोल मॉडल की कीमत में 17,000-22,000 रुपये और डीजल मॉडल की कीमत में 18,000-22,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
साल की शुरुआत में हुई थी कीमतों में कटौती
यह बढ़ोतरी इस साल की शुरुआत में दो बार कीमतों में की गई गिरावट के बाद की गई है, जिसके चलते एमजी हेक्टर की शुरुआती कीमत में करीब 1 लाख रुपये की गिरावट आई थी.
हेक्टर प्लस की नई कीमतें
3-रो वाले हेक्टर प्लस के पेट्रोल MT वर्जन की कीमत में 20,000-23,000 रुपये, पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत में 24,000-25,000 रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत में 20,000-30,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
पावरट्रेन
हेक्टर या हेक्टर प्लस में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. दोनों पहले की तरह 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं, जो 143hp पॉवर जेनरेट करता है. इसके अलावा एक दूसरा ऑप्शन FCA-सोर्स 2.0-लीटर डीजल यूनिट 170hp पॉवर जेनरेट करता है. पेट्रोल इंजन के साथ ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड MT और CVT शामिल हैं. डीजल वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल का विकल्प मिलता है.
MG Hector स्नोस्टॉर्म, डेजर्टस्टॉर्म एडिशन कार्ड पर?
हेक्टर को जल्द ही ग्लॉस्टर की तरह स्नोस्टॉर्म और डेजर्टस्टॉर्म स्पेशल एडिशन वर्जन मिल सकते हैं. ये एडिशन कंट्रास्टिंग एक्सेंट, नई पेंट स्कीम और अन्य कई विज़ुअल एन्हांसमेंट के साथ आएंगे. एमजी हेक्टर फिलहाल रेगुलर मॉडल के अलावा केवल ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें -
मोदी सरकार के सबसे अमीर मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर के पास हैं ये लग्जरी कारें, करोड़ों में है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI