MG Motor India : पिछले साल अक्टूबर माह में लांच एमजी एस्टर एसयूवी एक पेट्रोल चलित SUV है. इस SUV में आपको डबल इंजन का विकल्प दिया गया है. पहला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट से लैस है जबकि दूसरा इंजन 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ आता है. कम्पनी की तरफ से की गयी कीमतों में बढ़ोतरी के बाद MG Astor SUV की शुरुवाती कीमत 10.28 लाख रुपये पहुंच गयी है.
MG की मिड साइज़ Astor SUV के दामों में हुई बढोत्तरी के बाद अब आपको अतिरिक्त रुपयों का भुगतान करना होगा. हाल ही में कम्पनी द्वारा इस बेहतरीन कार पर 46,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है जोकि अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग कीमत बतायी गयी है. MG Astor SUV पांच ट्रिम पर लांच की गई है. यह पर हम जानेंगे कि कम्पनी ने किस ट्रिम पर कितनी कीमत का इजाफा किया है.
सबसे पहले हम MG Astor के मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) की बढ़ी हुई कीमत पर बात कर लेते हैं. सबसे ज़्यादा ₹46,000 की बढ़ोतरी MG Astor के सुपर MT वेरिएंट में की गयी है. कम्पनी ने CVT ट्रिम में अधिकतम 40,000 रुपये का इजाफा किया है. वंही स्मार्ट टर्बो AT और शार्प टर्बो AT की कीमतों में क्रमशः 30,000 और 40,000 रुपये का इजाफा किया गया है. जबकि कम्पनी ने सैवी CVT आइवॉरी व सैवी CVT रेड की कीमत 37,000 रुपये बढ़ाई है.
फीचर्स - MG Astor कार को कई सारे नवीनतम फीचर्स से लैस किया गया है. इस बेहतरीन कार में सेफ्टी को मद्देनजर रखते हुए ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), लेन डिपार्चर, लेन कीप असिस्ट व एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे बिट्स को सक्षम कैमरा एवं रडार से लैस करके मार्केट में उतारा गया है. वंही कम्पनी ने अपनी इस कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस वॉयस असिस्टेंट और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है.
इंजन पावर - MG Astor को कम्पनी ने एक पेट्रोल SUV के तौर पर लांच किया है. कम्पनी द्वारा दिये गए इस डबल इंजन विकल्प की इस कार में पहला इंजन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट से लैस है जो 110 hp पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. जबकि कम्पनी ने दूसरे विकल्प के तौर पर 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. साथ ही इस इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है. इस कार केबिन में आपको टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ड्राइविंग मोड जैसे नॉर्मल, अर्बन, डायनेमिक, पैनोरमिक सनरूफ और एक 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कम्पनी द्वारा MG Astor की कीमत में इजाफा करने के बाद इस कार की कीमत 10.28 लाख रुपये से लेकर 18.13 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है. उपरोक्त कीमत एक्स शोरूम स्तर की है.
यह भी पढ़ें :-
TVS जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी नई क्रूजर बाइक Zeppelin R, जानिए क्या हैं धांसू फीचर्स
भौकाल मचाने आ रहा है Ashok Leyland का 8 चक्का ट्रक AVTR 2620, रहस्य से उठा पर्दा, जाने खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI