MG Comet Price: एमजी मोटर इंडिया ने आज अपनी दूसरी और देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी के वेरिएंट और कीमत का खुलासा कर दिया है. कॉमेट ईवी तीन ट्रिम्स- पेस, प्ले और प्लश में उपलब्ध होगी, वहीं इनकी कीमत क्रमशः 7.78 लाख रुपये, 9.28 लाख रुपये और 9.98 लाख रुपये रखा है, दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. एमजी कॉमेट ईवी का मुकाबला टाटा की टियागो ईवी से है. टियागो ईवी की कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट का प्राइस 8.69 लाख रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट 11.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है.


कब शुरू होगी डिलीवरी?


एमजी ने पुष्टि की है कि कॉमेट इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 15 मई 2023 से शुरू होगी. यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि कॉमेट की ये कीमतें इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो केवल 5,000 ग्राहकों के लिए ही है.


एमजी कॉमेट पावरट्रेन


MG कॉमेट EV के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 17.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है वहीं 42bhp की पॉवर और 110Nm का टार्क जनरेट करने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है. इसका बैटरी पैक IP67-रेटेड है जिससे पानी और धूल से कोई दिक्कत नहीं होगी. वहीं कॉमेट की रेंज की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक यह सिंगल चार्ज पर 230 किमी तक चलने में सक्षम है. इसमें 3.3kW ऑनबोर्ड चार्जर मिलता है जिससे फुल चार्ज होने में 7 घंटे लगते हैं. MG ने कॉमेट EV के लिए AutoComp से बैटरी ली है.


एमजी कॉमेट डाइमेंशन


MG कॉमेट के डाइमेंशन की बात करें तो यह बहुत कॉम्पैक्ट है जिसकी लंबाई 2974 मिमी, चौड़ाई 1505 मिमी और ऊंचाई 1640 मिमी है. वहीं कॉमेट का व्हीलबेस 2010mm है. कंपनी ने इस छोटी ईवी को ढेर सारी खूबियों से भर दिया है. हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा अट्रैक्शन मिलता है तो वह है इसकी ड्युअल 10.25 इंच की स्क्रीन है. साथ ही वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी दिया गया है.


एमजी कॉमेट फीचर्स


MG कॉमेट के फीचर्स की बात करें तो कीलेस एंट्री, 55 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, मैनुअल एसी कंट्रोल, तीन यूएसबी पोर्ट्स, फ्रंट पैसेंजर सीट में वन-टच टम्बल और फोल्ड फीचर, 50:50 रियर सीट्स, रोटरी ड्राइव सेलेक्टर, टायर प्रेशर शामिल हैं. साथ ही मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स कैमरा, डुअल फ्रंट एयरबैग और रिवर्स सेंसर मिलता है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई दे रही है अपनी चुनिंदा कारों पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI