MG Motor India: एमजी मोटर भारतीय मार्केट में अपने पोर्टफोलिया का विस्तार करने वाली है. इसी क्रम में कंपनी 2025 तक देश में करीब 5 नई गाड़ियों को लॉन्च करेगी. वहीं इन गाड़ियों को एमजी मोटर JSW ग्रुप के साथ साझेदारी में लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं कौन सी गाड़ियां होंगी लॉन्च.


MG Cloud EV


एमजी मोटर्स क्लाउड ईवी को भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है. ये इलेक्ट्रिक कार एक बड़ी क्रॉसओवर होने वाली है. इसके साथ ही जानकारी के अनुसार ये कार अक्टूबर 2024 तक बाजार में उतारी जाएगी. इसके अलावा माना जा रहा है कि इस आगामी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 से 20 लाख रुपये के बीच रह सकती है. यह कार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतारी जाएगी. वहीं इस सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी 400 और टाटा नेक्सन ईवी पहले से ही मौजूद हैं जो इस आने वाली गाड़ी को कड़ी टक्कर देगी.


इलेक्ट्रिक हैचबैक


एमजी की दूसरी इलेक्ट्रिक हैचबैक होने वाली है. यह छोटी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक नई कार होने वाली है. इस सेगमेंट में टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 पहले से ही मौजूद हैं. इस कार का नाम बिंगो हो सकता है. हालांकि यह नाम बदल भी सकता है क्योंकि कंपनी ने इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की है. ये इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा टियागो ईवी को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. इस कार में एक 31.9kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है. इस बैटरी की मदद से कार करीब 300 किमी से भी ज्यादा की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी.


डी-सेगमेंट एसयूवी


जानकारी के मुताबिक एमजी एक डी-सेगमेंट एसयूवी पर भी काम कर रही है. इस कार की लंबाई करीब 4 मीटर से भी अधिक हो सकती है. वहीं इस कार को इलेक्ट्रिक और PHEV इंजनों के ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. ये कार एमजी वुलिंग कार पर बेस्ड हो सकती है. डी-सेगमेंट में मार्केट में होंडा सीविक, हुंडई इलेंट्रा जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.


इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स सेगमेंट में भी कंपनी अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है. कंपनी एक दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स एमजी साइबरस्टर को भी लॉन्च कर सकती है. इस सेगमेंट में बाजार में स्कोडा एनियॉक, टेस्ला मॉडल 3 और बीएमडब्लू आई4 के साथ किआ ईवी6 जैसी कारें मौजूद हैं. साथ ही एमजी आर7 कूप एसयूवी भी कंपनी का एक प्रोडक्ट हो सकता है जिसे 2025 के अंत तक बाजार में उतारे जाने की संभावना है. इसके अलावा इसमें सबसे पहला नाम आता है एमजी क्लाउड ईवी का जिसका बाजार में काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: 2024 Bentley Flying Spur: बेंटले की इस लग्जरी कार की झलक आई सामने, जानें कब तक मारेगी दस्तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI