नई दिल्ली: MG मोटर इंडिया अपनी फरवरी 2020 महीने की बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि उसने 1,376 यूनिट्स की बिक्री की है. आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, ZS EV को भारत में लॉन्च किया था और पहले ही महीने में इसकी 158 यूनिट्स की सेल हुई है.
अभी तक इसकी 3000 से ज्यादा की बुकिंग्स भी हो चुकी हैं. वहीं कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते कंपनी की सेल में गिरावट भी आई है.
MG ZS EV की कीमत
MG की यह एसयूवी दो वेरियंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है. इसके एक्साइट (Excite) वेरियंट की कीमत 20,88,000 रुपये रखी है जबकि एक्सक्लूसिव (Exclusive ) वेरियंट की कीमत 23,58,000 रुपये रखी है.
फुल चार्ज में चलेगी 340 किलोमीटर
नई MG ZS EV में 44.5 kWh बैटरी पैक दिया है, साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 141 Bhp की पावर और 353 Nm टॉर्क जेनरेट करती है. फुल चार्ज होने के बाद यह 340 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है.
सिर्फ 8 सेकंड्स में यह 0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने में कामयाब रहती है. यह सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इसमें लगी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है, खास बात यह यह है कि कंपनी ने नई ZS EV को भारत में एक लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्ट किया है.
चार्ज करना है आसान
नई MG ZS EV को 50 kW DC चार्जर की मदद 80 फीसदी तक चार्ज होने में सिर्फ 50 मिनट का समय लगता है. इसके अलावा AC फ़ास्ट चार्ज की मदद से 6 से 8 घंटे में यह फुल चार्ज हो जायेगी. वहीं अपनी ZS EV को किसी भी 15 एम्पियर सॉकेट से 16-17 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.
यह भी पढ़े
17 मार्च को Hyundai की नई Creta भारत में होगी लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI