MG CUV: MG Motor India देश में इस त्यौहारी सीजन में अपनी एक नई सीयूवी को लॉन्च करने वाली है. इस नई कार का लुक सेडान और एसयूवी दोनों को मिलाकर तैयार किया गया है. वहीं हालही में इस कार को देश की सड़कों पर स्पॉट किया गया है. वहीं माना जा रहा है कि ये विदेशों में बेची जा रही एमजी क्लाउड ईवी पर आधारित होगी. हालांकि इसका भारतीय वेरिएंट क्लाउड ईवी से अलग होने वाला है. इसके अलावा इस नई कार का लुक भी काफी स्टाइलिश है.


क्या होंगी खासियत


आपको बता दें कि एमजी की इस आगामी सीयूवी में क्वार्टर ग्लास और रैपराउंड लुक के साथ बड़े केबिन स्पेस भी दिया जाएगा. इसके अलावा कार में फ्लश दरवाज़े के हैंडल, फुल एलईडी लाइटिंग और एक स्टाइलिश डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे. वहीं इस कार का इंटीरियर एक ईवी आर्किटेक्चर के साथ आएगा जो बिलकुल क्लाउड ईवी जैसा होने वाला है. इंटीरियर में बैक स्पेस ज्यादा मिलेगी और इसमें एक बड़ा एसी वेंट भी देखने को मिल जाएगा.




जोरदार होंगे फीचर्स


एमजी की नई कार में शानदार फीचर्स मिलने की भी संभावना है. माना जा रहा है कि इस आगामी कार में 360 डिग्री कैमरा, ADAS, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक टेलगेट, झुकने वाली सीटों के साथ-साथ एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. वहीं यह एक क्रॉसओवर कार होने वाली है जिसे कंपनी एमजी जेडएस ईवी के नीचे प्लेस कर सकती है.


कितनी मिलेगी रेंज




जानकारी के मुताबिक एमजी की इस नई सीयूवी में अलग-अलग बैटरी पैक मिलने की संभावना है. वहीं ये कार करीब 400 किमी से भी ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी. वहीं अभी तक इस कार की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी गई है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस नई कार को 20 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं इस त्यौहारी सीजन में इस कार के भारत में एंट्री करने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: Hyundai Genesis GV80: बना लें बजट, लग्जरी सेमगेंट में तहलका मचाने आ रही नई Hyundai कार, मिलेगा AI कैमरा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI