Price List of MG Cars in 2024: एमजी मोटर इंडिया ने अपनी 100वीं एनिवर्सरी मनाते हुए अपने 2024 मॉडल लाइनअप के लिए एक नई प्राइस लिस्ट की घोषणा कर दी है. इसमें 2-डोर इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी की कीमत में 1 लाख रुपये की कमी देखी गई है, अब यह पिछली कीमत 7.98 लाख रुपये की जगह 6.99 लाख रुपये में उपलब्ध है. एमजी हेक्टर, एस्टर और ग्लोस्टर एसयूवी जैसे अन्य मॉडलों की कीमत अब क्रमशः 14.94 लाख रुपये, 9.98 लाख रुपये और 37.49 लाख रुपये से स्टार्ट होती है.


एमजी जेडएस ईवी का नया वेरिएंट हुआ पेश


प्राइस एडजस्टमेंट के अलावा, एमजी मोटर इंडिया ने एमजी जेडएस ईवी मॉडल लाइनअप में एक्जीक्यूटिव ट्रिम को पेश किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 18.98 लाख रुपये है. यह विस्तार एमजी मोटर इंडिया के सौ साल पूरे होने के जश्न का हिस्सा है. ZS EV में 50.3kWh प्रिज़मैटिक सेल बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 461 किमी की रेंज देने में सक्षम है. जबकि एमजी कॉमेट ईवी 17.3kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो 230 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज देती है.



मिलती रहेगी एमजी शील्ड 360 की सुविधा 


एमजी व्हीकल खरीदने वाले ग्राहकों को एमजी शील्ड 360 से लाभ मिलता रहेगा, जो एक वाइड रेंज पैकेज की पेशकश करता है, जिसमें पांच साल की वारंटी, पांच साल की हैजल फ्री सर्विसेज, पांच साल का रोड साइड असिस्टेंस और अन्य कई सुविधाएं शामिल हैं. एमजी मोटर इंडिया के पास देश भर में 300 से अधिक आउटलेट का नेटवर्क है.



कंपनी करेगी बड़ा निवेश


भारत के लिए अपनी बड़ी योजनाओं में, एमजी मोटर ने पांच साल के रोडमैप तैयार किया है, जिसमें लगभग 5,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है. इस पहल में पांच नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च के साथ दूसरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और बैटरी असेंबली को स्थापित करना शामिल है. एमजी की अपकमिंग पेशकश में से अधिकांश इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे, जिसका लक्ष्य 2028 तक भारत में कंपनी की कुल बिक्री का 65-75 प्रतिशत ईवी होगा. एमजी मोटर गुजरात में एक नया मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी, जिससे इसकी उत्पादन क्षमता 120,000 यूनिट्स से बढ़कर 300,000 यूनिट हो जाएगी. कंपनी हाइड्रोजन फ्यूल सेल और ईवी सेल मैन्युफैक्चरिंग सहित एडवांस और क्लीन टेक्नोलॉजीज में निवेश करने की भी योजना बना रही है.


यह भी पढ़ें -


महारानी एलिजाबेथ की रेंज रोवर हो रही नीलाम, शाही गाड़ी खरीदने के लिए इतनी लगेगी रकम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI