अगस्त में एमजी मोटर इंडिया की रिटेल सेल में 41.2 प्रतिशत का इजाफा, इस कंपनी की बिक्री भी बढ़ी
पिछले दिनों एमजी ने अपनी हैक्टर प्लस लॉनच की थी. अगस्त महीने में कंपनी की बिक्री में 41.2 का इजाफा हुआ है. हैक्टर प्लस यात्रा में फैमिली सेगमेंट में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है.
नई दिल्ली: एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अगस्त में 41.2 प्रतिशत बढ़कर 2,851 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 2,018 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि हाल में पेश हैक्टर प्लस यात्रा में फैमिली सेगमेंट में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स क्षेत्र भी आगे बढ़ रहा है.
अगस्त में बढ़ा प्रोडक्शन एमजी मोटर इंडिया के निदेशक बिक्री राकेश सिदाना ने कहा कि हमनें जुलाई की तुलना में अगस्त में कुल प्रोडक्शन बढ़ाया है. हम हैक्टर के पुराने ऑर्डरों को पूरा कर रहे हैं. साथ ही हमारा इरादा त्योहारी सीजन में वाहनों की डिलिवरी तेज करने का है.
Maruti Suzuki की भी बढ़ी बिक्री लॉकडाउन के बाद मारुति सुजुकी की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिला है. कंपनी की ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. जुलाई में महीने में बलेनो ने भी अच्छा परफॉर्म किया था. इस कार की बिक्री में 10.43 फीसदी का इजाफा पाया गया है.
ये भी पढ़ें
Hyundai Venue iMT review: बिना क्लच इस्तेमाल किए अब बदले जा सकते हैं गियर सेकंड हैंड कार खरीदते समय आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार, इन बातों का रखें ध्यान