नई दिल्लीः भारत में अपनी पहली SUV के साथ कदम रखते ही MG Motor को बड़ी कामयाबी मिल गई है. लगातार Hector को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी ने दिसंबर महीने में Hector की बिक्री के आंकड़े जारी किये हैं. कंपनी ने इस दौरान 3021 हेक्टर एसयूवी बेच दी है.
कंपनी ने Hector को जुलाई में भारत में लॉन्च किया था जिसके बाद इसकी मांग बढ़ने लगी. लोगों को यह कार इतनी पसंद आई कि कंपनी को इसकी बुकिंग्स ही रोकनी पड़ी. जुलाई में लॉन्चिंग के बाद से 2019 के आखिर तक कंपनी ने कुल 15,930 Hector भारतीय बाजार में सेल की हैं.
MG Motor इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स) राकेश सिदाना ने बताया कि, 'हमने भारतीय बाजार में हाल में प्रवेश किया है. हमारे पहले मॉडल हेक्टर की बिक्री काफी बेहतर रही. हम अपने वैश्विक और स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर करीब से काम कर रहे हैं, ताकि 2020 में Hector का उत्पादन बढ़ाया जा सके.
Hector Plus की तैयारी
Hector की कामयाबी के बाद अब कंपनी इसका 6 सीटर वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. सोर्स के मुताबिक कंपनी ऑटो एक्सपो में 6 सीटर हेक्टर को लॉन्च कर सकती है. इस नए मॉडल का नाम ‘Hector Plus’ दिया जाएगा. कंपनी ने हाल ही में इस नाम के लिए पेटेंट फाइल किया है.
भारत में लगातार Hector को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. और यही वजह है कि कंपनी इसका बड़ा वर्जन लेकर आ रही है. भारत में नई हेक्टर का सीधा मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपस, ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी से होगा.
मौजूदा हेक्टर की कीमत 12.48 लाख रुपये से लेकर 16.88 लाख रुपये रुपये तक जाती है. इसकी कीमत का कम होना सबसे बड़ा प्लस पॉइंट साबित हुआ. जिसका फायदा ग्राहकों के साथ कंपनी को भी हुआ.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI