JSW-MG: नवंबर 2023 में, MG मोटर इंडिया ने JSW ग्रुप के साथ एक ज्वाइंट वेंचर पर हस्ताक्षर किए. JSW ग्रुप के पास वर्तमान में MG के भारतीय ऑपरेशन में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि MG की मूल कंपनी SAIC इस ज्वाइंट वेंचर को सपोर्ट करेगी.
जेएसडब्ल्यू एमजी का ज्वाइंट वेंचर
MG और JSW ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने भारतीय बाजार के लिए अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स की घोषणा की, और ब्रांड के लिए नए नाम JSW MG मोटर इंडिया की भी घोषणा की. इस कार्यक्रम में MG ने उत्पादन बढ़ाने के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया.
कंपनी बढ़ाएगी प्रोडक्शन
JSW MG की मौजूदा उत्पादन क्षमता तीन लाख यूनिट प्रति वर्ष है, जिसे तीन गुना बढ़ाकर तीन लाख यूनिट प्रति वर्ष किया जाना है. ऑटोमेकर वर्तमान में कॉमेट EV, एस्टोर, हेक्टर, ZS EV और ग्लोस्टर सहित अपने सभी वाहनों का निर्माण गुजरात के हलोल में स्थित अपने एकमात्र प्लांट में करती है.
जल्द आएगी कई नई कारें
इसके अलावा, JSW MG ने कहा है कि वह हर 3-6 महीने में नई कारें पेश करेगी, जिसकी शुरुआत इस साल के अंत में त्योहारी सीजन से होगी, जिसमें न्यू एनर्जी व्हीकल्स (NEV) पर खास ध्यान दिया जाएगा. इस वर्ष के अंत तक वह दो नई कारें लॉन्च करेगी, जिनकी डिटेल्स आने वाले महीनों में सामने आने की उम्मीद है.
एमजी हेक्टर की होती है सबसे ज्यादा बिक्री
अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए एमजी ने हाल ही में अपनी पूरी रेंज की कारों की कीमतों में कटौती की है. एमजी भारत में सबसे ज्यादा अपनी हेक्टर एसयूवी की बिक्री करती है, जिसका बड़ा हेक्टर प्लस वेरिएंट भी उपलब्ध है. एमजी हेक्टर ढेर सारे अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है. इसमें एक 2.0 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इसके अलावा कंपनी, जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी जैसे दो इलेक्ट्रिक वाहनों की भी बिक्री करती है.
यह भी पढ़ें -
टाटा कर्व को टक्कर देने आ रही है सिट्रोएन बेसाल्ट एसयूवी कूप, 27 मार्च को होगी पेश
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI