MG3 Hatchback: दिग्गज कार निर्माता कंपनी MG मोटर ने जेनेवा मोटर शो में अपनी न्यू हैचबैक MG3 को पेश किया है. सबसे पहले इस कार को यूरोप के मार्केट में लाया जाएगा. इसके बाद दुनियाभर के बाकी देशों में इस कार को उतारा जाएगा. MG मोटर के इस मॉडल की खासियत है कि ये 8 सेकंड में ही 100 kmph की रफ्तार तक पहुंच सकती है.
MG3 हैचबैक के वेरिएंट
MG मोटर पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों ही वेरिएंट में MG3 हैचबैक को लाने वाली है. इसके इंजन से टोटल आउटपुट 192hp का मिलेगा. MG3 की सेकंड जेनरेशन कार अपने ब्रांड न्यू लुक के साथ मार्केट में आने के लिए तैयार है. वहीं MG मोटर की Gloster फेसलिफ्ट साल के आखिर में भारत में आने के लिए तैयार है.
इन कारों से सीधी टक्कर
परफॉर्मेंस के आधार पर MG3 हैचबैक की सीधी टक्कर हुंडई i20, टोयोटा यारिस और होंडा जैज़ के साथ होनी है. MG मोटर की ये कार पिछली मौजूद कारों के सामने नए लुक के साथ आने वाली है. अगले तीन साल में MG मोटर 20 नए MG मॉडल्स लेकर आने वाली है. इनमें से करीब 10 मॉडल न्यू एनर्जी व्हीकल्स होने वाले हैं.
8 सेकंड में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार
MG3 हैचबैक को इस तरह डिजाइन किया गया है कि MG मोटर की ये नई कार केवल 8 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ लेगी. MG3 हैचबैक पहली नॉन-प्लग हाइब्रिड कार होगी. इसमें 1.5 लीटर के चार पेट्रोल इंजन 108hp की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़े हैं. इससे कार की स्पीड 8 सेकंड में ही 0 से 100kmph पर पहुंच जाएगी.
MG3 हैचबैक के अन्य फीचर
MG मोटर के इस मॉडल में फ्लोटिंग स्क्रीन लगाई गई है. साथ ही 7 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है और 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है. साथ ही MG3 हैचबैक को कंफर्ट और सेफ्टी के लिहाज से भी तैयार किया गया है. इन सभी फीचर के बारे में कार की लॉन्चिंग के साथ ही जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
Tata Motors: Tata की SUV की हो रही धमाकेदार सेल, मॉडल्स की कीमतों के बारे में यहां जानें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI