MG Hector Blackstorm Edition: एमजी हेक्टर एसयूवी का स्पोर्टियर ऑल-ब्लैक वेरिएंट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, भारत में लॉन्च हो गया है. कस्टमर्स इसे दो वेरिएंट ऑप्शन में खरीद पायेंगे, जिसमें शार्प प्रो पेट्रोल सीवीटी की कीमत 21.25 लाख रुपये है और शार्प प्रो डीजल मैनुअल की कीमत 21.95 लाख रुपये है.
एमजी हेक्टर प्लस ब्लैकस्टॉर्म
एमजी हेक्टर प्लस ब्लैकस्टॉर्म एडिशन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके शार्प प्रो पेट्रोल-सीवीटी 7-सीटर की कीमत 21.98 लाख रुपये है, डीजल-एमटी 6-सीटर की कीमत 22.76 लाख रुपये है, और डीजल-एमटी 7-सीटर की कीमत 22.55 लाख रुपये है. एस्टर और ग्लोस्टर के बाद, हेक्टर कंपनी की तीसरी पेशकश बन गई है जिसे ऑल-ब्लैक ब्लैकस्टॉर्म एडिशन मिला है.
क्या है अलग?
एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को गन-मेटल फिनिश और रेड एक्सेंट के साथ स्टाररी ब्लैक कलर स्कीम में पेंट किया गया है. मुख्य विशेषताओं में फ्रंट ग्रिल पर गन मेटल ब्लैक फिनिश, दोनों बंपर की लाइनिंग, एमजी का सिग्नेचर लोगो, डोर्स के निचले हिस्से पर क्लैडिंग, फॉक्स स्किड प्लेट और टेललैंप को जोड़ने वाली ट्रिम शामिल हैं.
इंटीरियर और फीचर्स
हेडलाइट्स और टेललैंप्स में स्मोक्ड-आउट फिनिश है. इसके स्पोर्टी लुक को बढ़ाने के लिए नए ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाले 18-इंच के अलॉय व्हील्स, ग्लॉस ब्लैक रूफ रेल्स और हेडलैंप हाउसिंग, विंग मिरर और ब्रेक कैलिपर्स पर रेड हाइलाइट्स हैं. फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' मॉनीकर इसके नाम को हाइलाइट करता है.
इंटीरियर में डोर ट्रिम्स, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट पर गन मेटल एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है. फ्रंट हेडरेस्ट पर 'ब्लैकस्टॉर्म' एम्ब्लेम के साथ ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री इसके स्पोर्टी फील और अपील को बढ़ाती है. फीचर की बात करें तो हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, एक स्मार्ट की, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और 14-इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
पॉवरट्रेन
एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल-सीवीटी और 2.0 लीटर डीजल-एमटी इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध है. पेट्रोल और डीजल इंजन में क्रमशः 143 बीएचपी और 170 बीएचपी का पावर आउटपुट मिलता है.
यह भी पढ़ें -
धांसू फीचरों वाला जीप कंपास का नया एडिशन लॉन्च, इतनी है शुरुआती कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI