(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MG मोटर ने नई ZS EV के लिए 5 शहरों में लगाए फास्ट चार्जिंग स्टेशन
नई MG ZS EV फुल चार्ज होने के बाद यह 340 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है. अब इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने देश के 5 शहरों में फास्ट चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की है
नई दिल्ली: MG मोटर अभी हाल ही में अपनी नई MG ZS EV को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस एसयूवी के लिए दिल्ली, एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद समेत 5 शहरों में फास्ट चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की है. आइये जानते हैं नई ZS EV की कीमत और फीचर्स के बारे में.
बात कीमत की करें तो MG ZS EV को दो वेरियंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उतारा है. इसके एक्साइट (Excite) वेरियंट की कीमत 20,88,000 रुपये रखी है जबकि एक्सक्लूसिव (Exclusive ) वेरियंट की कीमत 23,58,000 रुपये रखी है.
कंपनी के मुताबिक जिन ग्राहकों ने नई ZS EV को 17 जनवरी रात 12 बजे तक बुक किया है उन्हें एक्साइट (Excite) वेरियंट 19,88,000 रुपये और (Exclusive ) वेरियंट 22,58,000 रुपये में मिलेगा. यानी पहले बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को एक लाख रूपये का डिस्काउंट मिलेगा. यह एसयूवी फेरिस वाइट, कोपनहेगन ब्लू और करंट रेड कलर में उपलब्ध है.
नई MG ZS EV में 44.5 kWh बैटरी पैक दिया है, साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 141 Bhp की पावर और 353 Nm टॉर्क जेनरेट करती है. फुल चार्ज होने के बाद यह 340 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है. महज 8 सेकंड्स में यह 0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ सकती है. यह सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इसमें लगी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है, खास बात यह यह है कि कंपनी ने नई ZS EV को भारत में एक लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्ट किया है.
नई MG ZS EV को 50 kW DC चार्जर की मदद 80 फीसदी तक चार्ज होने में सिर्फ 50 मिनट का समय लगता है. इसके अलावा AC फ़ास्ट चार्ज की मदद से 6 से 8 घंटे में यह फुल चार्ज हो जायेगी. वहीं अपनी ZS EV को किसी भी 15 एम्पियर सॉकेट से 16-17 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.
यह भी देखें