(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MG Motor अब लाएगी 7 सीटर Hector Plus, जानें कब तक होगी लॉन्च
Hector अपने डिजाइन और इंटीरियर की वजह से ज्यादा पसंद की जा रही हैं. जबकि इसकी परफॉरमेंस भी बेहतर बताई जा रही है.अब जल्द ही आप 7 सीटर MG हेक्टर की सवारी कर पायेंगे, क्योंकि कंपनी इसका नया वर्जन भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
नई दिल्ली: पिछले साल जून में MG Motor ने अपनी SUV Hector को भारत में लॉन्च किया था. लगातर इस गाड़ी को ग्राहकों का बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है. SUV सेगमेंट में MG Hector बेहद कामयाब गाड़ी है. फिलहाल यह SUV सिर्फ 5 सीटर में उपलब्ध है. लेकिन कंपनी अब इसका 6 और 7 सीटर मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है . आइये जानते हैं नई Hector plus के बारे में...
6 और 7 सीटर ऑप्शन में आएगी
उम्मीद जताई जा रही है Hector plus को भारत में 6 और 7 सीटर ऑप्शन में उतारा जाएगा. इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इसके 6 सीटर वेरियंट को पेश किया था और उस समय कंपनी ने बताया था कि इसका 7 सीटर वेरियंट लॉन्चिंग के समय ही पेश किया जाएगा.
कब लॉन्च होगी Hector plus ?
Hector plus को इस साल मई-जून के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है. पिछले साल जून में MG Motor ने अपनी SUV Hector को भारत में लॉन्च किया था. लगातर इस गाड़ी को ग्राहकों का बढ़िया रिस्पोंस मिल रहा है. अब कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि Hector को अब तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं, जबकि अब तक कंपनी इसकी 20,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है. MG Hector इस समय पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है. साथ ही इसमें 4 वेरिएंट मिलते हैं.
दमदार इंजन
इंजन की बात करें तो MG Hector BS6 में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हैं जो 143 bhp का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. खास बात यह है कि BS6 इंजन में भी उतनी ही पावर मिलेगी जो BS4 मॉडल में मिलती थी. यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल और DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में है. इंजन के अपग्रेड के अलावा Hector के डिजाइन और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया है.
मजेदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.4-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसमें अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 4-साइड अजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, हीटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. Hector अपने डिजाइन और इंटीरियर की वजह से ज्यादा पसंद की जा रही हैं. जबकि इसकी परफॉरमेंस भी बेहतर बताई जा रही है. इतना ही नहीं इसमें बेहतर स्पेस भी मिलता है.
यह भी पढ़े