(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MG Motor: भारतीय बाजार में एमजी मोटर लाने वाली दो नई कारें, एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी शामिल
नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (जीएसईवी) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो कॉमेट ईवी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
Upcoming MG Cars in India: बिक्री में सुधार के लिए एमजी मोटर इंडिया अब इस साल भारतीय बाजार में दो नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मीडिया से बात करते हुए, एमजी मोटर इंडिया के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने खुलासा किया कि कंपनी 2024 की दूसरी छमाही में दो नई कारें लॉन्च करेगी और उनमें से एक ईवी है.
कीमतों में हुई थी कटौती
एमजी मोटर ने 2019 में हेक्टर एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में एंट्री किया था. कंपनी फिलहाल देश में एस्टर, ग्लोस्टर, हेक्टर, हेक्टर प्लस और जेडएस ईवी की बिक्री कर रही है. इसके अलावा, एमजी के पास एंट्री-लेवल मॉडल के रूप में कॉमेट ईवी है. कुछ दिन पहले एमजी मोटर इंडिया ने कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी की कीमतें कम की थी. कीमत में कटौती के बाद ब्रांड के इलेक्ट्रिक वाहनों की बुकिंग में 70% की बढ़ोतरी देखी गई है.
जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ ज्वाइंट वेंचर
उम्मीद की जा रही है कि एमजी मोटर भारतीय बाजार में री-बैज बाओजुन येप प्लस को लॉन्च कर सकती है, क्योंकि 3-डोर येप का डिज़ाइन पेटेंट पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुका है. SAIC (MG मोटर की मूल कंपनी) और सज्जन जिंदल के स्वामित्व वाले JSW ग्रुप के बीच समझौते के बाद यह पहला प्रोडक्ट लॉन्च होगा. जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पास इस ज्वाइंट वेंचर में 35% हिस्सेदारी है, जिसका लक्ष्य देश में आईसीई और ईवी दोनों वाहनों को पेश करना है.
कैसी है बाओजुन येप प्लस
येप प्लस एक 5-डोर वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसका व्हीलबेस 2,560 मिमी है. 3.4 मीटर लंबी यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 3-डोर येप की तुलना में 75 मिमी चौड़ी और 5 मिमी ऊंची है. इसके व्हीलबेस को 450mm बढ़ाया गया है. नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (जीएसईवी) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो कॉमेट ईवी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 28.2kWh बैटरी पैक के साथ रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो 102bhp का पॉवर आऊटपुट जेनरेट करता है. इस एसयूवी के लिए लगभग 401 किमी की सीएलटीसी साइकिल रेंज मिलने का दावा किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है.
यह भी पढ़ें -