MG Motor Future Plans: एमजी मोटर ने भारतीय बाजार के लिए अपने 5 साल के रोडमैप का खुलासा किया है, जिसके तहत कंपनी एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, नई तकनीक के स्थानीयकरण, नए प्रोडक्ट लॉन्च, जिसमें ज्यादातर ईवी शामिल हैं, के लिए नए निवेश की तैयारी में है. आएगी जानते हैं क्या है कंपनी का अगले 5 साल का प्लान. 


कई ईवी मॉडल्स आएंगे


ब्रिटिश ऑटोमेकर ने यह जानकारी दी है कि वह 2028 तक भारत में 4 से 5 नए मॉडल को लॉन्च करेगी और उनमें से ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन होंगे. कंपनी को उम्मीद है कि अगले 5 वर्षों में उसकी कुल बिक्री में 65 से 75 प्रतिशत हिस्सेदारी ईवी की होगी.


फिलहाल दो ईवी बेचती है कंपनी


फिलहाल कंपनी भारत में दो इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ मौजूद है, जिसमें जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी शामिल हैं. एमजी जेसएस EV, 50.3kWh बैटरी पैक और फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 176bh /280 Nm का आउटपुट देने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक बार चार्ज करने पर 419 किमी तक की रेंज मिलती है. जबकि हाल ही में लॉन्च की गई एमजी कॉमेट ईवी 17.3kWh की बैटरी के साथ 230 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है.


स्थानीय तौर पर बढ़ेगा उत्पादन


एमजी मोटर्स अपनी उत्पादन क्षमता को 1.2 लाख यूनिट से बढ़ाकर 3 लाख यूनिट प्रति वर्ष करने के उद्देश्य से गुजरात में अपनी दूसरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने वाली है. इसके साथ ही कंपनी ईवी कंपोनेंट को स्थानीय तौर पर निर्मित करेगी और अपने नए प्लांट में  बैटरी असेंबली सेंटर को भी स्थापित करेगी. इससे कारों की कीमत को कम रखने में मदद मिलेगी, क्योंकि उत्पादन लागत में कमी आएगी. साथ ही कंपनी सेल निर्माण और हाइड्रोजन ईंधन-सेल टेक्नोलॉजी के लिए भी काम करेगी. 


कंपनी करेगी बड़ा निवेश


एमजी मोटर इंडिया अगले पांच वर्षों के अपने प्लान के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी. साथ ही कंपनी ने 2028 तक 20,000 वर्कर्स की जरूरत के साथ रोजगार के नए अवसर मिलने के भी संकेत दिए हैं. 


टाटा मोटर्स को मिलेगी टक्कर


एमजी मोटर्स के नए इलेक्ट्रिक वाहनों के लाने से सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स को टक्कर मिलेगी, क्योंकि वह अभी सेगमेंट में लीडर है, हालांकि अगले 5 वर्षों में टाटा मोटर्स भी कई नए इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतार देगी.


यह भी पढ़ें :- भारत में तेजी से बढ़ रही है स्कोडा ऑटो, बेच डाली इतनी गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI