MG Electric Car: एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार एमजी जेड एस के 10,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पूरा कर लिया है. कंपनी ने अपनी इस कार को भारत में 2020 में पेश किया था. इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट, एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उतारा गया था. जिनकी कीमत 23,38,000 रुपये और 27,29,800 रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी थी.


एमजी अपनी जेडएस इलेक्ट्रिक कार में चार्जिंग के लिए 6 ऑप्शन की पेशकश करती है. डीसी सुपर फास्ट चार्जर, एसी फास्ट चार्जेर्स, एमजी डीलरशिप पर एसी फास्ट चार्जर, जेडएस ईवी और मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट 24*7 आरएसए, एमजी चार्ज इनिशिएटिव के तहत पूरे भारत में 1,000 दिनों में 1,000 एसी फास्ट चार्जर इनस्टॉल किये जायेंगे. इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए उनके घर और ऑफिस में फ्री ऑफ कॉस्ट एसी फास्ट चार्जर इनस्टॉल करेगी.


पावर पैक और रेंज


एमजी जेडएस ईवी में 50.3 kWh की प्रिस्मैटिक सेल बैटरी दी गयी है, जो 461 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है. साथ ही इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. जो इसे 173hp की अधिकतम पावर और 280Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. ये एसयूवी 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में 8.5 सेकंड का समय लेती है.


एमजी जेडएस केबिन


इस कार के इंटीरियर की बात करें तो, इसमें 10.1 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7.0 इंच का फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा इसमें ड्यूल पेन पैनोरमिक सनरूफ, 2.5 PM वाला एयर फिल्टर, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी वाली डिजिटल की, रियर ड्राइव असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स के साथ 360 कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं.


इनसे होता है मुकाबला


एमजी के इलेक्ट्रिक कार जेडएस से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, बीवाईडी अट्टो ई6 टाटा नेक्सन ईवी जैसी गाड़ियां शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Most Affordable SUV: सनरूफ फीचर के साथ, सबसे किफायती कीमत पर पेश की जा सकती है हुंडई एक्सटर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI