MG Motors Special 100th Anniversary Edition: MG इंडिया अपने ब्रांड के 100 साल पूरे होने को सेलिब्रेट कर रही है. इसके लिए कंपनी ने अपने स्पेशल एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. एम जी हेक्टर (MG Hector), ZS EV, एमजी एस्टर (MG Astor) और एमजी कॉमेट (MG Comet), केवल ये चार मॉडल एनिवर्सिरी सेलिब्रेशन के तहत लॉन्च किए गए हैं.
एमजी इंडिया ने अपने सबसे महंगे ग्लॉस्टर (MG Gloster) मॉडल को इस नए एडिशन में नहीं रखा है. एमजी इंडिया ने इस स्पेशल एडिशन को ब्रिटिश ग्रीन रेसर के साथ मार्केट में उतारा है. इन मॉडल्स की लिमिटेड गाड़ियां ही मार्केट में आईं हैं. अगर आप भी एमजी इंडिया के इन स्पेशल एडिशन को खरीदना चाहते हैं, तो जल्द ही इन्हें अपने घर ला सकते हैं.
स्पेशल एडिशन में क्या हैं बदलाव?
एमजी मोटर्स की स्पेशल एडिशन के तहत आई गाड़ियों में कुछ खास बदलाव किया गया है. ये स्पेशल एडिशन कारें स्पोर्ट ग्रीन पेंट के साथ मार्केट में आईं है, जिससे इन कारों को ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन लुक मिल रहा है. एमजी इन कारों को एवरग्रीन (Evergreen) नाम दे रही है. स्टाइलिश लुक में ये स्पेशल एडिशन मार्केट में लॉन्च हुआ है.
एमजी मोटर्स की कार का इंटीरियर ऑल-ब्लैक लुक के साथ मार्केट में आया है. वहीं इसकी एंब्रॉयडरी पर ग्रीन कलर की हाइलाइट्स की गई हैं. वहीं कार की इंफोटनेमेंट यूनिट्स को भी ग्रीन कलर की थीम के साथ लाया गया है. एमजी मोटर्स का ये 100-साल पूरे होने पर आया लिमिटेड एडिशन क्लासी लुक के साथ इंडियन मार्कट में आया है.
पावरट्रेन और कीमत में हुआ बदलाव
एमजी मोटर्स ने अपने स्पेशल एडिशन की कीमतों के साथ ही इसके पावरट्रेन में भी बदलाव किया है. चलिए आपको बताते हैं कि एमजी मोटर्स ने सभी मॉडल्स के पावरट्रेन और कीमतों में क्या-क्या बदलाव किए हैं.
एमजी एस्टर (MG Astor)
एमजी एस्टर के स्पेशल एडिशन के इंजन में दो ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें एक 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 110 hp की पावर मिलती है. वहीं इस कार में टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है, जिससे 140 hp की पावर जेनेरेट होगी. एमजी एस्टर के इस स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम प्राइस 9.98 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.90 लाख रुपये तक जाती है.
एमजी हेक्टर (MG Hector)
एमजी हेक्टर के मॉडल्स में पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ ही सीट कन्फ्यूगिरेशन के ऑप्शन भी दिए गए हैं. इस कार की स्पेशल एडिशन 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर सीट कन्फ्यूगिरेशन के साथ मार्केट में आया है. इस कार में भी पावरट्रेन के दो ऑप्शन दिए गए हैं. एमजी हेक्टर में लगे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से 143 hp की पावर मिलती है और 2.0-लीटर डीजल इंजन से 170 hp की पावर जेनेरेट होती है. इस कार के स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू है और 22.76 लाख रुपये तक जाती है.
एमजी ZS EV
एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार भी दमदार पावर के साथ मार्केट में मौजूद है. इस कार में 50.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 461 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इस एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस 18.98 लाख रुपये से शुरू है और 25.20 लाख रुपये तक जाती है.
एमजी कॉमेट (MG Comet)
टू-डोर एमजी कॉमेट भी एक इलेक्ट्रिक कार है. इस कार में 17.3 kWh की बैटरी लगी है. ये कार सिंगल चार्जिंग में 230 किलीमीटर की रेंज तय करती है. एमजी कॉमेट के स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम प्राइस 6.99 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 9.24 लाख रुपये तक जाती है.
ये भी पढ़ें
Tata Altroz: भारत में जल्द लॉन्च होगी टाटा अल्ट्रोज रेसर, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे कई नए फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI