Upcoming EV: 19 अप्रैल को दस्तक देगी छोटू सी ईवी एमजी कॉमेट, टाटा टियागो होगी निशाना
MG Comet EV: एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार को 10 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है. लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला टाटा टियागो ईवी, टाटा टिगोर ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से होगा.
Upcoming MG Comet EV: एमजी मोटर इंडिया अपनी इलेक्ट्रिक कार, एमजी कॉमेट को 19 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है. ये कार भारतीय बाजार में कपंनी की दूसरी और सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी. आगे हम इसमें मिलने वाले संभावित फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.
एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार डिजाइन
एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल मार्केट में बेचीं जाने वाली वुलिंग एयर ईवी का रिबेज वर्जन है, जिसके मुताबिक ये बॉक्सी कार होगी. ताकि इसके छोटे डायमेंशन पर तैयार किये गए केबिन में ज्यादा स्पेस दिया जा सके. इसके अलावा इस डिजाइन के साथ अर्बन एरिया में इसके मूव करने में आसानी होती है. इसे दो दरवाजों के साथ पेश किया जायेगा, जिसमें 4 लोगों के बैठने की जगह होगी.
एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार केबिन फीचर्स
हाल ही में एमजी ने एक टीजर इमेज जारी कर इसके स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड की जानकारी दी थी. जिसके अनुसार इसमें 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल बटन के साथ दिया जायेगा. इसके अलावा इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले दी जाएगी, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करेगी. इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार बैटरी पैक और रेंज
एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार में 17.3 kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जिसकी ड्राइविंग सिंगल चार्ज पर रेंज 200-250 किलोमीटर तक की हो सकती है. इस छोटी से इलेक्ट्रिक कार निशाना शहर के ग्राहक होंगे, क्योंकि ये कार अपने साइज की वजह से भीड़-भाड़ जैसी जगहों के लिए अच्छा ऑप्शन होगी.
एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार कीमत और मुकाबला
एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार को 10 लाख रुपये की संभावित कीमत पर पेश किया जा सकता है. लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला टाटा टियागो ईवी, टाटा टिगोर ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से होगा.
यह भी पढ़ें- Mercedes Car: भारत में लॉन्च हुई Mercedes AMG GT 63 SE, पोर्शे पनमेरा टर्बो एस से होगा मुकाबला