MG Cars: घरेलू बाजार में पॉपुलर गाड़ियों की बिक्री करने वाली दिग्गज कार निर्माता कंपनी, एमजी मोटर्स 1 नवंबर से अपनी एमजी हैक्टर प्लस की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है. जिसके चलते इसकी कीमत 35,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक बढ़ सकती है.


एमजी मोटर्स कीमत 


मौजूदा समय में कंपनी इस कार की बिक्री 14.73 लाख रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर 22.72 लाख रुपए तक की एक्स-शोरूम कीमत पर करती है. ये तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जोकि स्मार्ट, शार्प और सेवी हैं. जबकि कंपनी ने कुछ समय पहले ही हैक्टर की कीमत में 1,29,000 रुपए तक की कटौती की थी.


एमजी मोटर्स डिज़ाइन


एमजी हेक्टर प्लस को दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया गया था, जोकि 6-7 सीटर ऑप्शन के साथ मौजूद है. इसके डिज़ाइन की बात करें तो, इसमें स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, स्लीक डीआरएल, एक बड़ी ग्रिल, 18-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील और बैक साइड में दोनों सिरों पर लैंप को जोड़ने वाली लाल पट्टी वाले टेल लैंप मिलते हैं.


एमजी मोटर्स फीचर


फीचर की बात करें तो, इसे वायरलेस ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में ADAS भी हैं, जिसमें लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और लेन-डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.


पावरट्रेन और गियरबॉक्स के लिए एमजी हेक्टर प्लस को दो इंजन ऑप्शन से लैस किया गया है. पहला 2.0-L टर्बो डीजल जिसमें पहला 170hp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क देता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. तो दूसरा इंजन 1.4-L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 143hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जो 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मौजूद है.


यह भी पढ़ें- Sunroof Cars: सनरूफ कार खरीदने जा रहे हैं तो इतना तो पता होना ही चाहिए ... ये कितने तरह की होती है और इसके फायदे-नुकसान क्या हैं?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI