Upcoming MG Electric Car: एमजी मोटर्स ने हाल ही में अपनी एक नई छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं और यह पिछले महीने एमजी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. इस सेगमेंट में अधिक अवसरों को देखते हुए एमजी मोटर ग्राहकों को अधिक विकल्प देने की तैयारी कर रही है. हाल ही में दायर एक पेटेंट के जरिए एक नई छोटी ईवी के डिजाइन का पता चला है, जिससे यह चीनी बाज़ार में बेची जाने वाली बाओजुन येप इलेक्ट्रिक मिनी-एसयूवी के समान दिखती है.


डाइमेंशन और डिजाइन


एमजी मोटर ने नया माइक्रो-ईवी डिजाइन पेटेंट दायर किया गया है. सुपर-कॉम्पैक्ट और एमजी कॉमेट ईवी की तुलना में, नए एमजी छोटे ईवी का प्रोफाइल अधिक मजबूत है. इसमें एक पारंपरिक एसयूवी का शेप है, लेकिन इसके डाइमेंशन छोटे हैं. हालांकि, बाओजुन येप के सभी डाइमेंशन कॉमेट ईवी से अधिक हैं. इसकी लंबाई 3,381 mm, चौड़ाई 1,685 mm और ऊंचाई 1,721 mm है. इसका व्हीलबेस 2,110 mm है. एमजी का नया डिजाइन पेटेंट, बाओजुन येप से काफी समान है. यानि यह नई ईवी बाओजुन येप का रीबैज वर्जन हो सकती है. इसमें एक बॉक्सी डिज़ाइन, स्क्वायर फ्रंट ग्रिल, चौकोर एलईडी हेडलाइट्स, बंपी बम्पर और शार्प डिजाइन वाला फ्लैट बोनट शामिल है. साइड प्रोफाइल में उभरे हुए व्हील आर्च, मोटी क्लैडिंग, ब्लैक-आउट ए पिलर और फंक्शनल रूफ रेल दिया गया है. 


इंटीरियर और पावरट्रेन


कॉमेट ईवी का डिजाइन काफी आकर्षक लगता है, जबकि नई बाओजुन येप आधारित ईवी उन लोगों को पसंद आ सकती है जो एक शानदार रोड प्रेजेंस वाली कार खरीदना चाहते हैं. इसमें अंदर अधिक स्पेस के साथ, एक सिंपल इंटीरियर डिज़ाइन, दो बड़ी स्क्रीन और सेंट्रल एसी वेंट के नीचे कुछ पारंपरिक कंट्रोल बटन देखने को मिलेंगे. इसकी रेंज, स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस भी बाओजुन येप ईवी के समान हो सकती है. जिसमें 28.1 kWh के बैटरी पैक के साथ रियर एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. यह 67 bhp की अधिकतम पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें 303 किमी की रेंज मिलने का दावा किया जाता है. इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है.  


मिल सकता है आईसीई इंजन


हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि पता चला था कि बाओजुन येप में रेंज-बढ़ाने के लिए एक छोटे आईसीई इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे वैकल्पिक तौर पर नए और मौजूदा दोनों वाहनों में पेश किया जा सकता है. यह ICE इंजन एक सिंगल-सिलेंडर यूनिट हो सकता है, जो लगभग 13.5 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करेगा. इससे कार की रेंज लगभग 80 किमी तक बढ़ जाएगी. इसकी फ्यूल कैपेसिटी 5 से 10 लीटर हो सकती है. एमजी की नई छोटी ईवी को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.


किससे होगा मुकाबला


इस कार के भारत में आने के बाद टाटा पंच ईवी से मुक़ाबला होगा, जिसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 300 km से अधिक की रेंज मिल सकती है.


यह भी पढ़ें :- देखिए 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट और उसकी कंप्टीटर SUVs का प्राइस कंपेरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI