MG Gloster: एमजी मोटर्स ने जारी किया ग्लॉस्टर एसयूवी का स्पेशल ब्लैक स्टॉर्म एडिशन, मिलेगी ये खासियत
इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई की टकसन एसयूवी से होता है, जिसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. साथ ही इस कार में ढेर सारे आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं.
![MG Gloster: एमजी मोटर्स ने जारी किया ग्लॉस्टर एसयूवी का स्पेशल ब्लैक स्टॉर्म एडिशन, मिलेगी ये खासियत MG Motors released the teaser of Black Storm special edition of their Gloster SUV MG Gloster: एमजी मोटर्स ने जारी किया ग्लॉस्टर एसयूवी का स्पेशल ब्लैक स्टॉर्म एडिशन, मिलेगी ये खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/fccafcab3febb2f3e686249e2ad2aa301685181707300456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MG Gloster Black Storm Edition: एमजी मोटर इंडिया ने अपनी ग्लॉस्टर एसयूवी के लिए आने वाले एक स्पेशल एडिशन का एक टीज़र जारी किया है. कंपनी की ग्लॉस्टर एसयूवी के इस एडिटिंग का नाम ब्लैक स्टॉर्म रखा गया है. इसमें सामान्य ग्लॉस्टर में बाहरी और भीतरी तौर पर कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने की उम्मीद है.
क्या होगा खास
एमजी ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म खास तौर से ब्लैक कलर पेंट स्कीम में उपलब्ध हो सकता है, जिसके साथ और फ्रंट ग्रिल, अलॉय व्हील्स जैसे एलिमेंट्स को भी ब्लैक कलर में रखा जा सकता है. ग्लॉस्टर में बाहर की तरफ कई क्रोम एलिमेंट्स मिलते हैं, लेकिन ब्लैक-आउट रेमेडी के कारण इसे एक स्पोर्टियर अपील मिलेगा. 'ब्लैक स्टॉर्म' की बैजिग को फ्रंट फेंडर या डी-पिलर्स पर बाहर दिया जा सकता है.
इंटीरियर
एमजी ग्लॉस्टर के इंटिरियर में टैन कलर्ड सीट्स मिलती हैं, जिसमें ब्लैक, बेज और टैन के साथ तीन-टोन कलर फिनिश केबिन मिलता है. ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में कुछ अलग एलिमेंट्स के साथ एक एक ऑल-ब्लैक केबिन मिल सकता है. हालांकि इसमें कुछ अधिक फीचर्स मिलेंगे या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
पावरट्रेन
इस एसयूवी में कोई मैकेनिकल बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. इसे पॉवर देने के लिए एक 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसे दो अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया गया है. जिसमें 161 पीएस की पॉवर के साथ 374 एनएम का टॉर्क और 216 पीएस पॉवर के साथ 479 एनएम टॉर्क का विकल्प मिलता है. जिसमें क्रमशः 2WD और 4WD सेटअप मिलता है. दोनों इंजनों को स्टैंडर्ड तौर पर 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
किससे होता है मुकाबला
इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई की टकसन एसयूवी से होता है, जिसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. साथ ही इस कार में ढेर सारे आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :- लेक्सस ने लॉन्च की नई LC500H, 2.39 करोड़ रुपये है कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)